Kedarnath Helicopter Crash: 5 मिनट में 7 जिंदगियां खत्म... लैंडिंग से पहले ही क्यों फेल हुआ सिस्टम?

Published : Jun 15, 2025, 09:18 AM ISTUpdated : Jun 15, 2025, 11:43 AM IST
Kedarnath helicopter crash

सार

Kedarnath Helicopter Crash Update: केदारनाथ धाम लौटते समय हेलीकॉप्टर रहस्यमयी हालात में क्रैश हुआ। रोटर टूटने और कार से टकराने की खबर, पायलट समेत 7 की मौत। तकनीकी खराबी या कोई और वजह? राहत दल मौके पर, जांच जारी। श्रद्धालु सहमे।

Kedarnath Helicopter Crash News: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से लौटते वक्त एक हेलीकॉप्टर त्रिजुगीनारायण और गौरीकुंड के बीच रहस्यमयी परिस्थितियों में क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर में सवार पायलट समेत कुल 7 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शनिवार सुबह हुआ, जब हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेकर वापस लौट रहा था।

तकनीकी खराबी या लैंडिंग की चूक? जांच जारी

प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, हेलीकॉप्टर की फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी खराबी की बात सामने आ रही है। लैंडिंग के वक्त रोटर ब्लेड टूटने और एक कार से टकराने की भी जानकारी सामने आई है। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

केदारघाटी में सीजन की तीसरी हेलीकॉप्टर दुर्घटना

केदारनाथ यात्रा सीजन में यह तीसरी बड़ी हेलीकॉप्टर दुर्घटना है। इससे पहले भी दो हेलीकॉप्टरों की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी। वहीं, बदरीनाथ और गंगोत्री जैसे प्रमुख तीर्थों पर भी इस सीजन में दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे यात्रियों में डर का माहौल है।

 

 

राहत और बचाव कार्य में जुटी NDRF व SDRF

हादसे के तुरंत बाद NDRF और SDRF की टीमें घटनास्थल पर भेज दी गईं हैं। घटनास्थल तक पहुंचने में समय लग रहा है, क्योंकि इलाका दुर्गम है। सर्च ऑपरेशन जारी है और दुर्घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच की जा रही है।

उड़ान से लेकर क्रैश तक का घटनाक्रम

हेलीकॉप्टर ने सुबह 5:15 बजे गुप्तकाशी से उड़ान भरी थी और केदारनाथ धाम में यात्रियों को उतारकर वापस लौट रहा था। हादसे के समय वह दूसरी फ्लाइट पर था। तभी वह अचानक रडार से गायब हो गया और कुछ देर बाद क्रैश की पुष्टि हुई।

 

 

जांच के आदेश, सवालों के घेरे में सुरक्षा इंतजाम

उत्तराखंड के ADG लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि हादसे की हाई लेवल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अब सवाल यह है कि बार-बार हो रही हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं के बावजूद सुरक्षा मानकों में लापरवाही क्यों हो रही है?

श्रद्धालुओं में दहशत, यात्रा पर असर

घटना के बाद श्रद्धालुओं में गहरी चिंता और डर का माहौल है। कुछ यात्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी है। इस हादसे ने फिर से हेलीकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में
Tehri Bus Accident: मोड़ पर खोया कंट्रोल और 100 मीटर नीचे जा गिरी बस, टिहरी में दर्दनाक हादसा