Video: केदारनाथ जा रहा हेलिकॉप्टर रुद्रप्रयाग में हाईवे पर क्रैशलैंड

Published : Jun 07, 2025, 04:17 PM IST
Helicopter crash lands in Rudraprayag

सार

Kedarnath Yatra के दौरान रुद्रप्रयाग में Kestrel Aviation का हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करने को मजबूर हुआ। पायलट घायल, लेकिन सभी श्रद्धालु सुरक्षित। जानें हादसे की पूरी जानकारी।

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ (Kedarnath) की तीर्थ यात्रा के दौरान शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। Kestrel Aviation का एक हेलिकॉप्टर उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी का शिकार हो गया। हालांकि, हेलीकॉप्टर को रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले में नेशनल हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करा ली गई।

टेक-ऑफ होते ही टेक्निकल गड़बड़ी, यात्रियों की जान सांसत में पड़ी

हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ जब हेलिकॉप्टर ने भरसू (Bharasu) बेस से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन टेक-ऑफ के दौरान ही तकनीकी खराबी आने पर पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हाईवे पर हेलिकॉप्टर को सुरक्षित लैंड कराया। हेलिकॉप्टर में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें एक पायलट और पांच श्रद्धालु यात्री शामिल थे।

 

 

पायलट घायल, श्रद्धालु सुरक्षित

इस हादसे में पायलट को हल्की चोटें आईं और उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। राहत की बात यह रही कि सभी श्रद्धालु पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है।

हाईवे पर दिखा खतरा, कार को हुआ नुकसान

हादसे के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर हाईवे के बीचोंबीच खड़ा है और उसकी टेल रोटर से एक कार को नुकसान पहुंचा है। हादसा रिहायशी इलाकों के काफी नजदीक हुआ जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था लेकिन वक्त रहते हेलिकॉप्टर को नीचे उतार लिया गया।

हेली सेवा पर कोई असर नहीं, प्रशासन ने दी जानकारी

रुद्रप्रयाग के जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं हेली सेवा नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया: 7 जून को दोपहर 1 बजे के करीब भरसू से उड़ान भरते समय Kestrel Aviation के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसमें पांच यात्री और एक पायलट सवार थे। पायलट को चोट लगी है लेकिन बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं। हेलिकॉप्टर ने हमारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपात लैंडिंग की। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना से केदारनाथ यात्रा की हेली शटल सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा है और सेवा पूर्ववत जारी है। रिपोर्ट के अनुसार, हाईवे पर खड़े हेलिकॉप्टर को हटाने की प्रक्रिया तेजी से जारी है ताकि यातायात बाधित न हो।

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में
Tehri Bus Accident: मोड़ पर खोया कंट्रोल और 100 मीटर नीचे जा गिरी बस, टिहरी में दर्दनाक हादसा