लोक सभा अध्यक्ष ने ‘पर्वत शिरोमणि भगत सिंह कोश्यारी’ पुस्तक का विमोचन किया

Published : Mar 12, 2025, 03:15 PM IST
Rahul Gandhi criticizes Speaker Om Birla for bowing before Narendra Modi in Parliament bsm

सार

ओम बिरला ने भगत सिंह कोश्यारी को असाधारण व्यक्ति बताया। 'पर्वत शिरोमणि भगत सिंह कोश्यारी' पुस्तक का विमोचन हुआ, जिसमें उनके संघर्षों और योगदानों पर प्रकाश डाला गया।

नई दिल्ली; 9 मार्च, 2025: लोक सभा अध्यक्ष, श्री ओम बिरला ने आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्य मंत्री; महाराष्ट्र और गोवा के पूर्व राज्यपाल और पूर्व सांसद, श्री भगत सिंह कोश्यारी की सराहना करते हुए कहा कि कोश्यारी एक असाधारण व्यक्ति हैं, जो एक साधारण और सरल जीवन जीकर एक मिसाल कायम कर रहे हैं। श्री बिरला ने कहा कि श्री कोश्यारी का जीवन, उनके संघर्ष तथा राष्ट्र और समाज के प्रति उनका योगदान न केवल वर्तमान पीढ़ी के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणादायी है।

उन्होंने यह टिप्पणियाँ आज दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) में श्री मदन मोहन सती द्वारा लिखी पुस्तक “पर्वत शिरोमणि भगत सिंह कोश्यारी” के विमोचन के अवसर पर कीं । इस अवसर पर श्री भगत सिंह कोश्यारी; दिल्ली विधान सभा के उपाध्यक्ष, श्री मोहन सिंह बिष्ट; आईजीएनसीए के सदस्य सचिव, डॉ. सच्चिदानंद जोशी; केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

श्री भगत सिंह कोश्यारी के प्रेरणादायी जीवन के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए, श्री बिरला ने कहा कि एक छात्र, राजनेता, लेखक और पत्रकार के रूप में, श्री कोश्यारी ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया, तथा निर्धन और उपेक्षित लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास किए। श्री बिरला ने इस बात पर जोर दिया कि श्री कोश्यारी ने देश को हमेशा सबसे ऊपर रखा और इस सिद्धांत पर वह सदैव अटल रहे। संसद में श्री कोश्यारी के साथ बिताए समय का स्मरण करते हुए, अध्यक्ष महोदय ने कहा कि एक सांसद और संसदीय समिति के सभापति के रूप में, श्री कोश्यारी ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ संस्था की सेवा करते हुए अद्वितीय निष्ठा का परिचय दिया । श्री बिरला ने पर्वतीय विकास, वनों के संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा में श्री कोश्यारी की गहन आस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मुद्दे उनके दिल के बहुत करीब हैं।

अपने संबोधन में श्री बिरला ने कहा कि मुख्यमंत्री, राज्यपाल और सांसद के रूप में कार्य करते हुए श्री कोश्यारी ने न तो अहंकार दिखाया और न ही सत्ता के प्रति लगाव। पद पर रहते हुए और सामान्य जीवन में भी उन्होंने सदैव सिद्धांतों और नियमों का दृढ़तापूर्वक पालन किया । अध्यक्ष महोदय ने यह भी कहा कि भगत सिंह कोश्यारी सेवा, समर्पण, ईमानदारी और आध्यात्मिकता की प्रतिमूर्ति हैं तथा श्री कोश्यारी के साथ जब भी उनकी बात होती है, उन्हें राष्ट्र की सेवा जारी रखने के लिए नई ऊर्जा मिलती है।

श्री बिरला ने आशा व्यक्त की कि "पर्वत शिरोमणि भगत सिंह कोश्यारी" पुस्तक आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें यह शिक्षा देगी कि दृढ़ संकल्प के साथ चुनौतियों का कैसे सामना किया जाए तथा देश और देशवासियों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहते हुए कैसे काम किया जाए । श्री कोश्यारी के संघर्ष और जीवन से जिस प्रकार बहुत लोगों के जीवन का मार्ग प्रशस्त हुआ है, उसी तरह यह पुस्तक सार्वजनिक जीवन जी रहे लोगों, छात्रों, शिक्षाविदों और आम जनता को प्रेरित करेगी।

अंत में, श्री बिरला ने इस उत्कृष्ट पुस्तक को लिखने के लिए लेखक के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

उत्तराखंड में भारतीयों की ना सुधरने वाली हरकतों से परेशान हुई रूसी महिला-Watch Video
चंपावत में दर्दनाक हादसा! बारात से लौटते वक्त खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौके पर मौत