वीडियो बनाते-बनाते बह गया युवक, दोस्त को नहीं चला पता - वायरल वीडियो

Published : Jun 18, 2025, 12:40 PM IST
man drowns ganga haridwar govindpuri ghat accident viral video

सार

Haridwar viral video: हरिद्वार के गोविंदपुरी घाट पर रील वीडियो बनाते समय एक युवक गंगा में डूब गया। दोस्त वीडियो बनाता रहा और युवक बहाव में बह गया। अगले दिन उसका शव बरामद हुआ।

Haridwar accident news: उत्तराखंड के हरिद्वार में एक युवक की गंगा में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक अपने दोस्त से वीडियो बनवा रहा था और नहाने के दौरान स्टंट कर रहा था। घटना गोविंदपुरी घाट की है, जहां विकास नामक व्यक्ति गंगा में नहाते हुए बहाव की चपेट में आ गया और लापता हो गया। इस हादसे का पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया और अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Reel वीडियो बनाते हुए बहाव में बहा युवक

सहारनपुर निवासी 40 वर्षीय विकास अपने दोस्तों प्रमोद, सागर और विवेक त्यागी के साथ हरिद्वार घूमने आया था। रविवार को गर्मी से राहत पाने के लिए सभी गोविंदपुरी घाट पर पहुंचे। विकास गंगा में नहाते समय रेलिंग पार कर गहरे पानी में उतर गया और अपने दोस्त से वीडियो बनाने को कहा।

यह भी पढ़ें: एक साथ वर्दी, एक साथ जॉइनिंग! हापुड़ के पिता-पुत्र की अनोखी सफलता

वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि वह कुछ समय तक तैरता रहा, लेकिन फिर अचानक बहाव की चपेट में आ गया और कुछ ही सेकंड में आंखों से ओझल हो गया। हैरानी की बात यह रही कि उसका दोस्त लगातार वीडियो बनाता रहा, लेकिन यह समझ नहीं पाया कि विकास डूब चुका है।

रेस्क्यू टीम रातभर जुटी, शव अगले दिन मिला

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण सफलता नहीं मिली। अगले दिन सोमवार को विकास का शव पथरी पावर हाउस क्षेत्र से बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस और प्रशासन ने इस हादसे को लेकर गहरी चिंता जताई है। अधिकारियों का कहना है कि अक्सर लोग सोशल मीडिया के लिए वीडियो और स्टंट करने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालते हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि घाटों और नदियों में नहाते समय सुरक्षा मानकों का पालन करें और स्टंट जैसी गतिविधियों से दूर रहें।

यह भी पढ़ें: बरेली की फरहत की दर्दभरी दास्तान: भारत में बीती ज़िंदगी, अब पाकिस्तान भेजने की तैयारी

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

चंपावत में दर्दनाक हादसा! बारात से लौटते वक्त खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौके पर मौत
5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में