उत्तराखंड निकाय चुनाव: ओबीसी आरक्षण पर बड़ा फैसला!

Published : Dec 10, 2024, 01:30 PM IST
uttrakhand panchayt election

सार

उत्तराखंड में शहरी निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण को लेकर राजभवन से मंजूरी मिल गई है। इस फैसले से सियासी हलचल तेज हो गई है और आगामी चुनावों पर इसका असर पड़ सकता है।

देहरादून: उत्तराखंड के शहरी निकायों में ओबीसी आरक्षण को लेकर लम्बे समय से अटका विधेयक अब राजभवन की मंजूरी प्राप्त कर चुका है। सूत्रों के अनुसार, इस विधेयक को लेकर राजभवन से हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज होने के आसार हैं।

पिछले एक महीने से यह विधेयक राजभवन में लंबित था, और ओबीसी आरक्षण पर महाधिवक्ता की राय एक दिन पहले ही दी गई थी। अब, इस विधेयक को लेकर सभी की नजरें राजभवन के निर्णय पर थीं। राज्य सरकार ने शहरी निकायों में ओबीसी आरक्षण को लागू करने के लिए विधि विभाग की राय के आधार पर एक अध्यादेश भेजा था, जिसे राजभवन ने मंजूरी दे दी है।

इस फैसले के बाद, उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म हो गया है, और उम्मीद जताई जा रही है कि यह निर्णय आगामी चुनावों में अहम भूमिका निभा सकता है।

यह भी पढ़े : 

भाई का शव टैक्सी की छत पर! उत्तराखंड से आई रूह कंपा देने वाली खबर

उत्तराखंड में आदिवासी महिला से चलती कार में गैंगरेप, मौत

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में
Tehri Bus Accident: मोड़ पर खोया कंट्रोल और 100 मीटर नीचे जा गिरी बस, टिहरी में दर्दनाक हादसा