उत्तराखंड में भूकंप के झटके, दहशत में लोग, कहीं से नहीं आई नुकसान की खबर

Published : Dec 21, 2024, 10:34 AM IST
earthquake  01

सार

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शनिवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल में था और इसकी तीव्रता 4.8 थी। फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है।

पिथौरागढ़, उत्तराखंड | शनिवार तड़के उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में एक बार फिर भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सुबह के लगभग 4 बजे अचानक आई इस भूकंपीय हलचल ने लोगों को हड़बड़ी में डाल दिया, और कड़ाके की ठंड में वे अपने घरों से बाहर दौड़ पड़े। हालांकि, राहत की बात यह रही कि अभी तक भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

नेपाल में था भूकंप का केंद्र

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल के जुम्ला जिले में था और इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर स्केल थी। झटके पिथौरागढ़ के अलावा चंपावत और अन्य जिलों में भी महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र धरती के अंदर 10 किमी की गहराई में था। इस दौरान अधिकांश लोग सो रहे थे, इसलिए ज्यादा नुकसान की कोई खबर नहीं आई।

उत्तराखंड का भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र

उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील राज्य है और यह भूकंप जोन 4 और 5 में आता है, जहां भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है। रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, और उत्तरकाशी जैसे जिले खासकर भूकंप के दृष्टिकोण से संवेदनशील माने जाते हैं।

यह भी पढ़े : 

खुशखबरी :उत्तराखंड में आंगनबाड़ी भर्ती: 6559 पदों पर महिलाओं के लिए सुनहरा मौका!

देहरादून : सहेलियों का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा! किसके लिए हुआ ये घमासान?

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

उत्तराखंड में भारतीयों की ना सुधरने वाली हरकतों से परेशान हुई रूसी महिला-Watch Video
चंपावत में दर्दनाक हादसा! बारात से लौटते वक्त खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौके पर मौत