पिथौरागढ़, उत्तराखंड | शनिवार तड़के उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में एक बार फिर भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सुबह के लगभग 4 बजे अचानक आई इस भूकंपीय हलचल ने लोगों को हड़बड़ी में डाल दिया, और कड़ाके की ठंड में वे अपने घरों से बाहर दौड़ पड़े। हालांकि, राहत की बात यह रही कि अभी तक भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल के जुम्ला जिले में था और इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर स्केल थी। झटके पिथौरागढ़ के अलावा चंपावत और अन्य जिलों में भी महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र धरती के अंदर 10 किमी की गहराई में था। इस दौरान अधिकांश लोग सो रहे थे, इसलिए ज्यादा नुकसान की कोई खबर नहीं आई।
उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील राज्य है और यह भूकंप जोन 4 और 5 में आता है, जहां भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है। रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, और उत्तरकाशी जैसे जिले खासकर भूकंप के दृष्टिकोण से संवेदनशील माने जाते हैं।
यह भी पढ़े :
खुशखबरी :उत्तराखंड में आंगनबाड़ी भर्ती: 6559 पदों पर महिलाओं के लिए सुनहरा मौका!
देहरादून : सहेलियों का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा! किसके लिए हुआ ये घमासान?