देहरादून: RBI ने वॉकथॉन का किया आयोजन, ऐसे दिया मैसेज

Published : Mar 05, 2025, 06:18 PM IST
Walkthan

सार

रिजर्व बैंक ने देहरादून में वित्तीय साक्षरता के लिए वॉकथॉन का आयोजन किया। कर्मचारियों और अधिकारियों ने सुरक्षित बैंकिंग और डिजिटल सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाई।

देहरादून : भारतीय रिज़र्व रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्तीय साक्षरता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और व्यक्तियों को सही वित्तीय निर्णय लेने के लिए जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से बीते रविवार को वॉकथॉन का आयोजन किया। इस वॉकथॉन को भारतीय रिज़र्व बैंक, उत्तराखंड के क्षेत्रीय निदेशक श्री अरविंद कुमार ने आईटी पार्क स्थित आरबीआई के कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून कार्यालय के बड़ी संख्या में कर्मचारियों सहित बैंकिंग ओम्बड्समैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने एक साथ लगभग 6 किमी की दूरी तक पैदल मार्च किए। सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओं, जिम्मेदार उधार और डिजिटल अरेस्ट के खतरे आदि से संबंधित संदेश, प्लेकार्ड के माध्यम से प्रसारित किए गए। 

“यह कार्यक्रम भारतीय रिज़र्व बैंक के वित्तीय जागरूकता के महत्व और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के बारे में जनता को जागरूक करने का एक अभिनव पहल था जो जनता से जुड़ने के चल रहे प्रयासों का एक अहम हिस्सा है।"

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में
Tehri Bus Accident: मोड़ पर खोया कंट्रोल और 100 मीटर नीचे जा गिरी बस, टिहरी में दर्दनाक हादसा