ऋषिकेश में बनेगा 100 करोड़ का राफ्टिंग बेस, बढ़ेगा रोगजार

Published : Dec 05, 2024, 11:13 AM ISTUpdated : Dec 05, 2024, 11:16 AM IST
River Rafting

सार

उत्तराखंड सरकार ऋषिकेश में 100 करोड़ की लागत से एक आधुनिक रिवर राफ्टिंग बेस स्टेशन बनाएगी। इससे साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

ऋषिकेश | उत्तराखंड सरकार ने ऋषिकेश में 100 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक रिवर राफ्टिंग बेस स्टेशन बनाने की योजना को मंजूरी दी है। ऋषिकेश में दुनियाभर से लोग रिवर राफ्टिंग के लिए आते हैं। ऐसे में यह परियोजना न केवल साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी तैयार करेगी। इस योजना के बाद ऋषिकेश में राफ्टिंग की सुविधाएं और बेहतर बनेंगी।

टूरिज्म और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

इस परियोजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा,"ऋषिकेश राफ्टिंग के लिए प्रमुख डेस्टिनेशन है। इस बेस स्टेशन के बनने से राफ्टिंग गतिविधियों के लिए आधारभूत सुविधाओं का विकास होगा और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।"

राफ्टिंग बेस स्टेशन की मुख्य विशेषताएं

  • राफ्टिंग केंद्रों पर शौचालय और कपड़े बदलने की आधुनिक सुविधाएं।
  • खानपान के लिए समर्पित क्षेत्र।
  • तपोवन क्षेत्र में वैकल्पिक मार्गों का निर्माण।

बता दें कि इस परियोजना से 1500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को विकास के हर स्तर पर सहयोग मिल रहा है।

दुनिया भर के पर्यटकों के लिए होगा नया आकर्षण

वैसे तो ऋषिकेश पहले से ही दुनिया भर के टूरिस्ट के लिए राफ्टिंग का केंद्र रहा है, ऋषिकेश में हर साल हजारों पर्यटक एडवेंचर टूरिज्म का आनंद लेने आते हैं। हालांकि आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन बनने के बाद क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की संभावनाएं हैं। साथ ही स्थानीय व्यवस्थाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और राज्य के पर्यटन राजस्व में भी सुधार होगा।

यह भी पढ़े : 
उत्तराखंड निकाय चुनाव: BJP ने खोला पत्ता, देखें चुनाव प्रभारियों की लिस्ट 

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

उत्तराखंड में भारतीयों की ना सुधरने वाली हरकतों से परेशान हुई रूसी महिला-Watch Video
चंपावत में दर्दनाक हादसा! बारात से लौटते वक्त खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौके पर मौत