केदारघाटी में कलयुगी बेटों का खौफनाक कांड! पिता की हत्या कर...

Published : Dec 05, 2024, 03:51 PM IST
Crime News

सार

उत्तराखंड के बेडूला गांव में दो बेटों ने अपने पिता की हत्या कर शव जलाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तराखंड |  केदारघाटी स्थित बेडूला गांव में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां दो बेटों ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को नदी किनारे जला दिया। जब मामला सामने आया तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार, मृतक बलवीर सिंह (52) के दोनों बेटों ने पिता पर गंभीर हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह आरोपी बेटे शव को लेकर नदी किनारे गए और जलाने की कोशिश की। जब स्थानीय लोगों ने नदी किनारे धुआं उठता देखा, तो वे मौके पर पहुंचे। विरोध करने पर आरोपी बेटों ने ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज की।

पुलिस ने आरोपी बेटों को किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी बेटों में से एक मुंबई में नौकरी करता था और कुछ दिन पहले ही घर लौटा था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनके पिता बचपन में उन्हें बेरहमी से पीटते थे, जिससे उनके मन में गुस्सा और नफरत घर कर गई थी।

यह भी पढ़े : 

ऋषिकेश में बनेगा 100 करोड़ का राफ्टिंग बेस, बढ़ेगा रोगजार

उत्तराखंड निकाय चुनाव: BJP ने खोला पत्ता, देखें चुनाव प्रभारियों की लिस्ट

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

उत्तराखंड में भारतीयों की ना सुधरने वाली हरकतों से परेशान हुई रूसी महिला-Watch Video
चंपावत में दर्दनाक हादसा! बारात से लौटते वक्त खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौके पर मौत