सातताल में माउंटेन बाइकिंग का रोमांचक आगाज़! कौन जीता स्वर्ण?

Published : Feb 12, 2025, 02:05 PM IST
6th Khelo India Youth Games 2023

सार

38वें राष्ट्रीय खेल में सातताल के XCT माउंटेन बाइकिंग फाइनल्स में देशभर के साइक्लिस्टों ने कड़ी टक्कर दी। खुशिमान घर्ती और प्रमिता सोमन ने क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।

सातताल क्रिश्चियन आश्रम में 38वें राष्ट्रीय खेल के माउंटेन बाइकिंग XCT (क्रॉस-कंट्री टाइम ट्रायल) फाइनल्स का रोमांचक आगाज हुआ। इस प्रतिस्पर्धा में कठिन XCO कोर्स और कड़ी टक्कर ने साइक्लिंग के प्रति खिलाड़ियों की दृढ़ता, गति और सहनशक्ति को दर्शाया। देशभर के शीर्ष साइक्लिस्टों ने इस चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।

पुरुषों की एलीट XCT फाइनल

पुरुषों की एलीट श्रेणी में सर्विसेज के खुशिमान घर्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 00:42:56.221 के समय के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मणिपुर के खारिस्किंग एडोनिस तंगपू ने 00:44:07.348 के समय के साथ रजत पदक जीता, जबकि सर्विसेज के ही कमलेश राणा ने 00:45:59.030 के समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

महिलाओं की एलीट XCT फाइनल

महिलाओं की एलीट श्रेणी में भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। महाराष्ट्र की प्रमिता प्रफुल्ल सोमन ने 00:46:26.823 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। कर्नाटक की स्टार नर्जरे ने 00:46:44.411 के समय के साथ रजत पदक पर कब्जा जमाया, जबकि उत्तराखंड की सुनीता श्रेष्ठा ने 00:48:38.975 के समय के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। माउंटेन बाइकिंग के इस रोमांचक पहले दिन ने प्रतियोगिता की शुरुआत को और भी खास बना दिया और आगे के मुकाबलों के लिए उत्साह बढ़ा दिया।

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Pet Dog FIR Rule: अगर पालतू कुत्ते ने काटे तो मालिक पर होगी FIR? जानिए क्या है नया नियम
उत्तराखंड में भारतीयों की ना सुधरने वाली हरकतों से परेशान हुई रूसी महिला-Watch Video