
उत्तराखंड | आवासहीन परिवारों के लिए खुशखबरी है क्योंकि राज्य सरकार की ओर से किफायती आवासों का सपना साकार किया जा रहा है। बता दें कि उत्तराखंड आवास विकास परिषद और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) मिलकर राज्य में 16,000 किफायती घरों का निर्माण कर रहे हैं। इन परियोजनाओं को खास तौर पर निर्बल आय वर्ग के परिवारों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जा रहा है।
उत्तराखंड आवास विकास परिषद की ओर से कुल 15 आवासीय योजनाओं पर काम किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कुल 12,856 घरों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें 1,760 घर पहले ही लाभार्थियों को सौंपे जा चुके हैं।
वहीं, MDDA द्वारा देहरादून में तीन प्रमुख परियोजनाएं चलाई जा रही हैं, इनमें ट्रांसपोर्ट नगर और तरला आमवाला की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि धौलास परियोजना मार्च 2025 तक पूरी होने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार, इन किफायती मकानों की कुल लागत 6 लाख रुपये निर्धारित की गई है, जिसमें साढ़े तीन लाख रुपये केंद्र और राज्य सरकार की योजना के तहत अनुदान के रूप में दिए जाते हैं। इस प्रकार, लाभार्थियों को केवल ढाई लाख रुपये का भुगतान करके इन घरों का मालिक बनने का अवसर मिल रहा है। इस योजना के तहत 3 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार पात्र माने जाते हैं।
यह भी पढ़े :
केदारघाटी में कलयुगी बेटों का खौफनाक कांड! पिता की हत्या कर…
ऋषिकेश में बनेगा 100 करोड़ का राफ्टिंग बेस, बढ़ेगा रोगजार
उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।