उत्तराखंड: नैनीताल में ₹126 करोड़ की विकास परियोजनाओं का धमाका! CM पुष्कर धामी ने ऐसे किया आगाज

Published : Jun 07, 2025, 06:57 PM IST
CM Pushkar Dhami

सार

CM Pushkar Singh Dhami inaugurates:  मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल में ₹126 करोड़ की 27 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें शिक्षा, सड़क, चिकित्सा, सिंचाई जैसी कई योजनाएं शामिल हैं।

नैनीताल (एएनआई): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को लालकुआं, नैनीताल में आयोजित एक कार्यक्रम में लगभग 126 करोड़ 69 लाख रुपये की नैनीताल जिले की 27 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में शिक्षा, सड़क, चिकित्सा, सिंचाई, सीवरेज, शहरी विकास, सौंदर्यीकरण और बेसहारा गाय संरक्षण से संबंधित योजनाएं शामिल हैं। 
 

इस दौरान 25.93 करोड़ की लागत से 9 योजनाओं का उद्घाटन और 100.76 करोड़ की लागत से 18 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भारत आज रक्षा, विज्ञान, खेल और बुनियादी ढांचे सहित हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर', अनुच्छेद 370 को हटाने और कश्मीर में रेल पुल के निर्माण का जिक्र करते हुए देश की बदलती ताकत और संकल्प का उल्लेख किया।
 

मुख्यमंत्री ने कहा कि नैनीताल जिले को आदर्श जिला बनाने के लिए मेंटल हॉस्पिटल, कैंसर संस्थान, आयुष अस्पताल, ओपन जिम, अंबेडकर पार्क, रिंग रोड, बाईपास रोड, एस्ट्रो पार्क, पॉलिनेटर पार्क और खेल विश्वविद्यालय जैसी परियोजनाओं को तेजी से लागू किया जा रहा है। हल्द्वानी को स्वच्छ और हरा-भरा शहर बनाने के लिए कचरा प्रबंधन और सीवरेज प्रबंधन योजनाएं शुरू की गई हैं, जबकि जाम की समस्या को दूर करने के लिए बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। जमरानी बहुउद्देश्यीय बांध परियोजना और खुरपिया में औद्योगिक स्मार्ट सिटी जैसी कोशिशों से तराई क्षेत्र को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।
 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार न केवल विकास के लिए बल्कि सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक सद्भाव की रक्षा के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। धर्मांतरण, लव जिहाद, भूमि जिहाद आदि के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य है और यहां देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून भी लागू किया गया है। गायों की सुरक्षा के लिए "गौ संरक्षण कानून" के तहत ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।
 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई है और पिछले तीन सालों में 200 से ज्यादा भ्रष्ट लोगों को जेल भेजा गया है। उन्होंने जनता से अपील की कि उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए सभी नागरिकों को विकास यात्रा में भाग लेना होगा। ओखलकांडा में 11 क्षतिग्रस्त नहरों का पुनर्निर्माण, भीमताल में जिला आयुर्वेदिक भवन, रामगढ़ में मल्ला सूफी-रूशानी-दिगड-कफुवा लोढ़िया मोटर मार्ग, बेतालगढ़ में मल्ली सेठी लिफ्ट सिंचाई योजना, हल्द्वानी में पशु चिकित्सालय में वाहन पार्किंग और जानवरों के लिए ओटी का निर्माण, कालाढूंगी में पशु चिकित्सालय भवन, गंगापुर काबडवाल में गौशाला (चरण-1) का निर्माण, रामनगर में सरकारी पॉलिटेक्निक भवन और पांडे नवद हल्द्वानी में पुनर्वास केंद्र का नवीनीकरण।
 

इंदिरा गांधी खेल परिसर में बाढ़ सुरक्षा कार्य, फतेहपुर, कमलुवागंज, गुनिपुर, पनियाली और बच्चीनगर में क्षतिग्रस्त नहरों का निर्माण, कोटाबाग में पॉलिटेक्निक भवन, रामपुर चकलुवा में ट्यूबवेल का निर्माण, कैंचीधाम परिसर का विकास, भवाली में पर्यटक आवास गृह की मरम्मत, नैनीताल में पर्यटन कार्यालय भवन का निर्माण, ग्रामीण मोटर सड़कों का पुनर्निर्माण और सुधार, झिडापानी जलप्रपात का विकास, विभिन्न स्थानों पर ट्यूबवेल का निर्माण, हल्द्वानी में राजपुरा और पर्वतीय मोहल्ला सीवरेज योजनाएं, लालकुआं में गौशाला (चरण-2) का निर्माण और सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज हल्द्वानी में पुस्तकालय का नवीनीकरण कार्य। (एएनआई) 
 

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में
Tehri Bus Accident: मोड़ पर खोया कंट्रोल और 100 मीटर नीचे जा गिरी बस, टिहरी में दर्दनाक हादसा