उत्तराखंड के जंगलों पर मंडराया खतरा! साल के पेड़ों को कौन निगल रहा है?

Published : Dec 06, 2024, 10:10 AM IST
Sal borar Insect Uttrakhand

सार

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में साल बोरर कीट ने जंगलों पर हमला बोल दिया है। रामनगर वन प्रभाग में दो हेक्टेयर जंगल प्रभावित है। एफआरआई के वैज्ञानिक जल्द ही इलाज शुरू करेंगे।

उत्तराखंड के जंगलों में एक गंभीर संकट ने दस्तक दे दी है। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही साल बोरर कीट ने कुमाऊं क्षेत्र के जंगलों में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बता दें कि इस खतरनाक कीट ने दुधवा टाइगर रिजर्व और पीलीभीत के जंगलों को पार करते हुए कुमाऊं के जंगलों में साल के पेड़ों को अपना निशाना बनाया है।

खतरे में दो हेक्टेयर जंगल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रामनगर वन प्रभाग के कोटा रेंज में करीब दो हेक्टेयर क्षेत्र इस कीट के प्रकोप से प्रभावित है। साल के पेड़ों के तनों में छेद कर यह कीट उन्हें कमजोर और खोखला बना रहा है। जिन पेड़ों पर यह कीड़ा हमला करता है, वे किसी काम के नहीं रह जाते।

फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक करेंगे इलाज

वन विभाग ने इस समस्या से निपटने के लिए फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) से संपर्क किया है। एफआरआई के वैज्ञानिक जल्द ही प्रभावित इलाकों में पहुंचकर पेड़ों का इलाज करना शुरू करेंगे ताकि पेड़ों को बचाया जा सके।

जानिए, क्या है साल बोरर कीट?

साल बोरर कीट एक ऐसा कीट है, जो पेड़ों के तनों में घुसकर उनकी संरचना को तहस-नहस कर देता है। यह तनों में गहरे छेद करता है, जिससे पेड़ धीरे-धीरे कमजोर हो जाते हैं। अगर समय रहते इसे नियंत्रित नहीं किया गया, तो यह जंगलों के बड़े हिस्से को बर्बाद कर सकता है।

पहले भी हो चुका है नुकसान

जानकारी के अनुसार, 60-70 के दशक में यह कीट कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में भी भारी नुकसान पहुंचा चुका है। अब हल्द्वानी और रामनगर के जंगलों में इसका फिर से उभरना वन्यजीव संरक्षण के लिए खतरा बनता जा रहा है।

यह भी पढ़े : 
भाजपा नेता की प्रेम कहानी में आया ट्विस्ट, जहर खाने की धमकी!
उत्तराखंड में किफायती घरों का सपना होगा साकार! जानिए पूरी योजना

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

उत्तराखंड में भारतीयों की ना सुधरने वाली हरकतों से परेशान हुई रूसी महिला-Watch Video
चंपावत में दर्दनाक हादसा! बारात से लौटते वक्त खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौके पर मौत