
उत्तरकाशी। मस्जिद हटाने को लेकर उत्तरकाशी में जनाक्रोश रैली का आयोजन किया गया, जिससे शहर में तनाव का माहौल बन गया है। गुरुवार को धार्मिक संगठन ने जय श्री राम के नारों के साथ एक बड़ी रैली निकाली। इस रैली के चलते पूरे बाजार को बंद कराया गया और मस्जिद को अवैध बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि मस्जिद सरकारी जमीन पर अवैध रूप से नहीं बनी है, लेकिन धार्मिक संगठन इस दावे को नहीं मान रहे हैं।
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए शहर के तीन महत्वपूर्ण स्थानों पर बैरिकेड लगाए हैं, जिनमें सिंगल तिराहा, भटवाड़ी रोड, और भैरव चौक शामिल हैं। भारी पुलिस बल की तैनाती के बावजूद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी झड़पें हुईं। जनाक्रोश रैली के चलते चारधाम यात्रा के वाहनों को बड़ेथी मनेरा तेखला बाईपास से डायवर्ट किया गया है, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो।
प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद के पास जाने की अनुमति मांगी, लेकिन जब पुलिस ने मना कर दिया, तो वे धरने पर बैठ गए। स्थिति को देखते हुए एसडीएम भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला, मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। जनाक्रोश रैली के चलते चारधाम यात्रा के वाहनों को पहले ही बड़ेथी मनेरा तेखला बाईपास से डायवर्ट कर दिया गया है।
प्रदर्शनाकारियों की भीड़ देखकर एक्स्ट्रा पुलिस बल बुलाया गया। प्रदर्शनकारियों को पुलिस प्रशासन के लोग लगातार समझाने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि स्थिति को शांति से निपटाया जा सके। बतातें चलें कि विभिन्न धार्मिक संगठन जिस जगह को अवैध बता रहे हैं, सरकारी डाक्यूमेंट में वो जगह वैध है। इस संबंध में जिला एवं तहसील प्रशासन पूरे दस्तावेज भी दिखा चुका है लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं है। उनका दावा है कि वो निर्माण अवैध है।
ये भी पढ़ें...
इस शख़्स की गिरफ्तारी पर काॅलोनी में क्यों फोड़े गए पटाखे..मना जश्न, जानें वजह?
पहली बर्फबारी के साथ ठंड की दस्तक: उत्तराखंड में मौसम का बदलता मिजाज!
उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।