
Uttarkhand Daughter Threaten। उत्तराखंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक लड़के ने उत्तराखंड की रहने वाली एक लड़की को बदनाम करने के लिए एक शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले की निवासी पीड़िता ने यूपी के आरोपी लड़के पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ अश्लील हरकत उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले आरोपी लड़के द्वारा की जा रही है।
इसके अलावा आरोपी लड़का पीड़ित लड़की को गाली गलौज और धमकी देने का भी काम कर रहा है। पीड़ित ने एक युवक द्वारा उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्लील मैसेज और फोन पर गाली गलौज करने और साथ ही धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक उस पर लगातार शादी करने का दबाव बना रहा है। अगर पीड़िता ने आरोपी से शादी नहीं की तो उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जाएगी। साथ ही उसे जान से मार दिया जाएगा। आरोपी द्वारा पहले भी कई अश्लील हरकते की जा चुकी है, जिसकी वजह से पीड़िता को मानसिक तौर पर परेशान होना पड़ा है।
इतना ही नहीं आरोपी लड़के ने लड़की के साथ मारपीट भी की है। चौकी प्रभारी बिष्ट ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को लड़की ओर से तहरीर मिली है। इस मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है। जांच के बाद तुरंत ही एक्शन लेने की उन्होंने बात रखी है।
उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।