केरल: तिरुवनंतपुरम में मोदी की जनसभा, कहा- भगवान अयप्पा के भक्तों का स्वागत फूलों से होना था, लाठियों से हुआ

Published : Apr 02, 2021, 05:31 PM ISTUpdated : Apr 02, 2021, 09:40 PM IST
केरल: तिरुवनंतपुरम में मोदी की जनसभा, कहा- भगवान अयप्पा के भक्तों का स्वागत फूलों से होना था, लाठियों से हुआ

सार

पीएम मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में रैली की। उन्होंने कहा, हमारा ध्यान स्वास्थ्य और शिक्षा पर है। पिछले सात वर्षों में IIT और IIM की संख्या में वृद्धि हुई है। हम स्थानीय भाषाओं में चिकित्सा और तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। इससे युवाओं को मदद मिलेगी। इससे पहले पीएम मोदी ने कन्याकुमारी में रैली की। उन्होंने कहा, आज राष्ट्र का मूड स्पष्ट रूप से भाई-भतीजावाद के खिलाफ है। 

त्रिवेंद्रम. पीएम मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में रैली की। उन्होंने कहा, हमारा ध्यान स्वास्थ्य और शिक्षा पर है। पिछले सात वर्षों में IIT और IIM की संख्या में वृद्धि हुई है। हम स्थानीय भाषाओं में चिकित्सा और तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। इससे युवाओं को मदद मिलेगी। इससे पहले पीएम मोदी ने कन्याकुमारी में रैली की। उन्होंने कहा, आज राष्ट्र का मूड स्पष्ट रूप से भाई-भतीजावाद के खिलाफ है। 

उन्होंने कहा, आखिर राज्य में एलडीएफ ने क्या किया। उन्होंने केरल की छवि को बर्बाद किया और साथ ही अपने एजेंट्स के जरिए धार्मिक पवित्र जगहों की छवि के साथ भी खेला। भगवान अयप्पा के भक्तों का स्वागत तो फूलों से किया जाना चाहिए था लेकिन उन्होंने लाठियां मिलीं. वो कोई अपराधी नहीं थे।

 

2014 से पहले एक दशक में केवल 225 किलोमीटर मेट्रो लाइन चालू थी। पिछले 6 वर्षों में 450 किलोमीटर से अधिक मेट्रो नेटवर्क चालू किया गया है। मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि जल जीवन मिशन के प्रति केरल सरकार का रवैया सकारात्मक नहीं है। इसीलिए, केरल के लिए एनडीए सरकार का होना जरूरी है।

 

PM Shri @narendramodi addresses public meeting in Kanyakumari, Tamil Nadu.

Dial 9345014501 to listen LIVE.#VanakkamModiJi https://t.co/rxzNFZVQbb

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत