पांच राज्यों-तमिलनाडु, केरल, असम, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को राजनीति घमासान मचा हुआ है। सबसे दिलचस्प संघर्ष पश्चिम बंगाल में देखा जा रहा है। यहां पिछले 10 साल से ममता बनर्जी सरकार में काबिज हैं। वहीं, इस बार भाजपा ने उन्हें कड़ी चुनौती दी है। ममता बनर्जी तीसरे फेज के चुनाव के लिए शुक्रवार को तीन रैलियां कर रही हैं।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. वामपंथियों के 34 साल पुराने शासन को खत्म करते हुए 10 साल पहले सत्ता में आईं ममता बनर्जी के लिए इस बार के विधानसभा चुनाव बेहद संघर्ष भरे दिखाई दे रहे हैं। भाजपा ने उनके लिए कड़ी चुनौती बन गई है। खैर, यहां तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल को होनी वाली वोटिंग के लिए राजनीति सरगर्मियां चरम पर हैं। ममता बनर्जी आज अलीपुरद्वार और कूचबिहार में तीन रैलियां कर रही हैं।
ममता बनर्जी ने कहा
कूचबिहार की रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि वे नंदीग्राम से जरूर जीतेंगी, किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
ममता ने आरोप लगाया कि बंगाल में केंद्रीय बल के जवान बीजेपी के गुंडो को लेकर गली-गली में घूम रहे हैं। ये जवान लोगों को वोट के लिए धमका रहे हैं। ममता ने चेतावनी देतेहुए कहा कि अगर जवानों के इस काम पर रोक नहीं लगाई गई, तो बंगाल की महिलाएं उनके खिलाफ सड़क पर उतर आएंगी।
ममता बनर्जी ने अमित शाह पर आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बंगाल में चुनाव नहीं करा रहा, बल्कि केंद्रीय गृहमंत्री करा रहे हैं। अमित शाह का ट्रैक रिपोर्ट खराब है। वे गुजरात, दिल्ली, यूपी में दंगा करा चुके हैं। अब बंगाल में कोशिश कर रहे हैं। पीएम मोदी पहले अमित शाह पर कंट्रोल करें।
ममता बनर्जी ने कहा कि हिंसा के डर से चुनाव के दिन टीएमसी के जो कार्यकर्ता पोलिंग एजेंट नहीं बनना चाहते, वे उन्हें पार्टी से बाहर कर देंगी। फिर महिलाएं मोर्चा संभालेंगी।
ममता ने कहा-आपको पता है कि कल नंदीग्राम के एक बूथ पर मैं क्यों बैठ गई थी? वहां बाहर से आए हथियारबद्ध गुंडे जमा थे। वे किसी अन्य भाषा(गैर बंगाली) में बात कर रहे थे। वे भाजपा के गुंडे थे।
जानें बंगाल में चुनाव की तारीखें बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग हो रही है। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.