बंगाल में बोले शाह- 2 मई के बाद SIT गठित करके हर माफिया को जेल में डाल दिया जाएगा

पांच राज्यों तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव इस बार देश की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। चुनाव में विपक्षी दलों की अपेक्षा भाजपा लगातार आक्रामक तरीके से चुनाव प्रचार कर रही है। पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण की वोटिंग 6 अप्रैल को होगी। इसी सिलसिले में शुक्रवार को अमित शाह यहां चार चुनावी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2021 3:28 AM IST / Updated: Apr 02 2021, 01:48 PM IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में धुआंधार प्रचार करने पहुंच गए हैं। पांच राज्यों तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव इस बार देश की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। चुनाव में विपक्षी दलों की अपेक्षा भाजपा लगातार आक्रामक तरीके से चुनाव प्रचार कर रही है। पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण की वोटिंग 6 अप्रैल को होगी। इसी सिलसिले में शुक्रवार को अमित शाह यहां चार चुनावी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।

अमित शाह ने कहा-

जानें बंगाल में चुनाव की तारीखें
बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग हो रही है। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

 

Share this article
click me!