TamilNadu Election: डिप्टी सीएम पन्नीरसेल्वम ने भरा पर्चा, जयललिता ने राजनीति में बढ़ाया था

तमिलनाडु में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच डिप्टी सीएम पन्नीरसेल्वम ने शुक्रवार को बोडिनायक्कनूर विधानसभा सीट से नामांकन जमा कर दिया। बता दे पन्नीरसेल्वम ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के दिग्गज नेता हैं।

चेन्नई, तमिलनाडु. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की गर्मी तेज होने लगी है। शुक्रवार को डिप्टी सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम ने बोडिनायक्कनूर विधानसभा सीट से नामांकन जमा कर दिया। बता दे पन्नीरसेल्वम ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के दिग्गज नेता हैं।

जयललिता के करीबी रहे
पन्नीरसेल्वम जयललिता के काफी करीबी रहे। जब 2001 में आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में जयललिता को कोर्ट ने सजा सुनाई और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार जयललिता को पद के अयोग्य घोषित कर दिया गया, तब जयललिता ने सेल्वम को ही मुख्यमंत्री के तौर पर प्रमोट किया था। 21 सितंबर, 2001 से 1 मार्च, 2002 तक पन्नीरसेल्वम पहली बार मुख्यमंत्री बने। जब सुप्रीम कोर्ट से जयललिता की सजा खारिज हुई, तो सेल्वम ने उनके लिए पद छोड़ दिया। 2014 में जब जयललिता फिर से जेल गईं, तो पन्नीरसेल्वम को फिर सीएम की कुर्सी मिली।

Latest Videos


Today I've filed my nomination from Bodinayakanur. I've been a winning candidate for the past 2 times. I've done all works in the constituency. People are satisfied with my work so I've been given this seat again. I hope this time too people will support me: Dy CM O Panneerselvam pic.twitter.com/0Wp7sSZKNn

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान