Tamil Nadu Election: डीएमके प्रेसिडेंट एमके स्टालिन ने कोलाथपुर और CM ने सलेम से नामांकन भरा
तमिलनाडु में 6 अप्रैल को होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां चरम पर हैं। यहां मतगणना 2 मई को होगी। यहां 234 सीटों पर चुनाव होंगे। सोमवार को डीएमके प्रेसिडेंट एमके स्टालिन ने कोलाथपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र जमा करा दिया। यहां उन्होंने रोड शो भी किया। उधर, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) के प्रमुख पलानीस्वामी ने सोमवार को अपने गृह जिले सलेम से नामांकन दाखिल किया।
Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2021 7:25 AM IST / Updated: Mar 15 2021, 01:39 PM IST
चेन्नई, तमिलनाडु. यहां 234 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को होने जा रहे चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है। सोमवार को डीएमके प्रेसिडेंट एमके स्टालिन ने कोलाथपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) के प्रमुख पलानीस्वामी ने सोमवार को अपने गृह जिले सलेम से नामांकन दाखिल किया। वे यहां से दो बार विधायक बन चुके हैं। बता दें कि बाकी चारों राज्यों के साथ तमिलनाडु में भी वोटों की गिनती 2 मई को होगी।
यह भी जानें
Latest Videos
पिछले दिनों डीएमके कार्यालय में संभावित उम्मीदवारों के इंटरव्यू हुए थे। स्टालिन भी इंटरव्यू देने पहुंचे थे।
तमिलनाडु की दोनों प्रमुख पार्टियों DMK और AIADMK में टिकट के लिए इंटरव्यू देना पड़ता है। यह परंपरा इनकी स्थापना से चली आ रही है। फिर कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो। बेशक बड़े नेता के लिए यह औपचारिकताभर हो, लेकिन उसे इंटरव्यू देना पड़ता है। डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन भी टिकट के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे थे।
DMK में सामान्य सीट के टिकट के लिए 25 हजार, जबकि रिजर्व सीट के लिए 15 हजार का चेक देना पड़ता है। AIADMK में यही टिकट 15000 का पड़ता है। DMK में 6.5 हजार टिकट के दावेदारों के आवेदन आए हैं। यानी इससे पार्टी को 15 करोड़ रुपए फंड मिला है। वहीं, AIADMK के पास अब तक 8400 टिकट के आवेदन आए थे।
डीएमके की इस बार की स्क्रीनिंग कमेटी में स्टालिन, दुरई मुरूगन, कनिमोझी, ए राजा, टीआर बालू जैसे लीडर शामिल थे। यह दिलचस्प है कि जब स्टालिन की बारी टिकट के लिए आई, तो वो चयन समिति की कुर्सी से उठकर उम्मीदवार की कुर्सी पर बैठे थे।
स्टालिन कोलाथुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। वे यहीं से टिकट चाहते थे। वर्तमान में एआईडीएमके के 136 विधायक हैं, जबकि डीएमके के 89 विधायक हैं। इंडियन मुस्लिम लीग के 5 विधायक और कांग्रेस के सात विधायक हैं।