रिपोर्ट: बीते 5 सालों में 600 से ज्यादा सरकारी सोशल मीडिया अकाउंट हुए हैं हैक

ऑफिसियल ट्विटर हैंडल और ईमेल अकाउंट हैक होने पर एक सवाल के जवाब में,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2017 से अब तक 641 ऐसे अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है। इसके अतिरिक्त, 2017 में 175 अकाउंट, 2018 में 114, 2019 में 61, 2020 में 77, 2021 में 186 और इस वर्ष 28 अकाउंट हैक किए गए।

टेक डेस्क. निजी और सरकारी दस्तावेजों की हैकिंग लगभग हर देश में आम हो गई है। कई बार प्रधानमंत्री जैसी जानी-मानी हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक हो जाते हैं। जब आम आदमी हैकिंग का शिकार हो जाता है, तो साइबर सुरक्षा कंपनियां लोगों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने का सुझाव देती हैं। फिर भी जब सरकारी वेबसाइटों और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साइबर हमले होते हैं तो मामला गंभीर हो जाता है.एक नई रिपोर्ट में, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में खुलासा किया कि पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार के 600 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट हैक किए गए हैं।

ये भी पढ़ें-Apple ने उड़ाई फैंस की नींद ! iPhone 14 में नहीं मिलेगा ये खास फीचर, पढ़ें पूरी खबर

Latest Videos

अबतक 641 सरकारी ट्वीटर अकाउंट को किया जा चूका है हैक 

सरकार के ट्विटर हैंडल और ईमेल खातों के संबंध में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, मंत्री ने कहा कि 2017 के बाद से 641 ऐसे बयानों को हैक किया गया है। ठाकुर ने कहा कि यह जानकारी भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (सीईआरटी-इन) से इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को प्रदान की गई थी। ऑफिसियल ट्विटर हैंडल और ईमेल अकाउंट हैक होने पर एक सवाल के जवाब में, मंत्री ने कहा कि 2017 से अब तक 641 ऐसे अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है। इसके अलावा, 2017 में 175 अकाउंट, 2018 में 114, 2019 में 61, 2020 में 77, 2021 में 186 और इस वर्ष 28 अकाउंट हैक किए गए।

ये भी पढ़ें-iPhone 12 और iPhone 13 के ऑफर्स ने उड़ाए सबके होश ! कीमतों में हुई है भारी कटौती 

हैकिंग से बचने के लिए सरकार जारी करती है नोटिस 

विष्य में ऐसी हैकिंग को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि साइबर सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीईआरटी-इन की स्थापना की गई थी। यह नई साइबर खतरों पर अलर्ट और सलाह जारी करता है और डिजिटल प्रौद्योगिकियों के सुरक्षित उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से उनसे बचने के उपाय करता है। उन्होंने कहा कि यूजर को अपने डेस्कटॉप, मोबाइल/स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने और फ़िशिंग हमलों को रोकने के लिए समय-समय पर सीएसआईआरटी जारी किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें-कसम से ! Instagram के ये नए फीचर आप जानते भी नहीं होंगे, कई लोग कर रहे धुआंधार इस्तेमाल

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live