एप्पल ने iPhone-14 लॉन्च करने के बाद कई सीरीज के दाम घटाए, जानिए अब कितने में मिल रहा iPhone-13 और iPhone-12

Apple iPhone-14 launch: एप्पल ने आईफोन-14 (Apple iPhone-14) बाजार में उतार दिया है। इसके बाद कंपनी ने Apple iPhone-13 Apple iPhone-12 और Apple iPhone SE (2022) सीरीज के कई मॉडल के दाम कम कर दिए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2022 9:56 AM IST

टेक डेस्क। Apple iPhone-14 launch: एप्पल ने आईफोन- 14 (Apple iPhone 14 ) सीरीज को बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसमें यूजर्स को आईफोन- 14 (iPhone 14), आईफोन- 14 प्लस (iPhone 14 Plus), आईफोन- 14 प्रो (iPhone 14 Pro) और आईफोन- 14 मैक्स (iPhone 14 Pro Max) का ऑप्शन मिलेगा। भारत में इस मोबाइल फोन की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए से स्टार्ट हैं और यह 1,39,900 रुपए तक जाएगी। सभी मॉडल के दाम अलग-अलग हैं। 

अब आईफोन- 14 सीरीज में चार मॉडल लॉन्च होने के बाद एप्पल ने मौजूदा पुरानी सीरीज के आईफोन के दाम कम कर दिए हैं। भारतीय बाजार में आईफोन- 14 (iPhone 14) की कीमत 79 हजार 900 रुपए , आईफोन- 14 प्लस (iPhone 14 Plus) की कीमत 89 हजार रुपए, आईफोन- 14 प्रो (iPhone 14 Pro) की कीमत एक लाख 29 हजार 900 रुपए और आईफोन- 14 मैक्स (iPhone 14 Pro Max) की कीमत एक लाख 39 हजार 900 रुपए रखी गई है। वहीं, आईफोन-एसई और आईफोन- 12 की कीमत अब 52,999 रुपए हो गई है, जबकि आईफोन- 13 की कीमत 67,900 रुपए हो गई है। इसके अलावा कई सीरीज के मॉडल्स को कंपनी ने बंद भी कर दिया है। इन मॉडल को कंपनी ने अपने आधिकारिक एप्पल की वेबसाइट से भी हटा दिया है। 

कंपनी आईफोन- 14 के चार मॉडल्स को देगी बढ़ावा 
दरअसल, आईफोन- 14 को बाजार में उतारने के बाद कंपनी का पूरा फोकस अब इसी मॉडल के फिलहाल लॉन्च चार मॉडल्स को बढ़ावा देने पर है। कंपनी चाहती है कि कस्टमर्स के लिए ये मॉडल बेस्ट ऑप्शन हों। इसके अलावा, वे कस्टमर जो अभी इन्हें अफोर्ड नहीं कर सकते, मगर आईफोन इस्तेमाल करना चाहते हैं, उनके लिए आईफोन- 12, आईफोन- 13 और आईफोन- एसई सीरीज बेहतर रहेगी। आईफोन- 13 मिनी के 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत अब कंपनी ने 64 हजार 900 रुपए कर दी है। इसके अलावा, आईफोन- 13 मिनी के 256 जीबी वाले मॉडल की कीमत 79 हजार 900 रुपए कर दी गई है। 

आईफोन- 13, आईफोन- 12 और आईफोन- एसई के मॉडल की कीमत कम हुई 
कंपनी ने आईफोन- 13 के 512 जीबी मॉडल की कीमत अब 99 हजार 900 रुपए कर दी है। वहीं, एप्पल ने आईफोन- 13 सीरीज में ही इसके आईफोन- 13 प्रो मॉडल को आईफोन- 13 मैक्स मॉडल को बंद करते हुए इसे स्टोर और वेबसाइट दोनों जगह से हटा लिया है। कंपनी अब आईफोन- 12 के 64 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल को 59,900 रुपए में और आईफोन- 12 के 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल को 64 हजार 900 रुपए में बेचेगी, जबकि आईफोन- 12 के ही 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत अब 74 हजार 900 रुपए कर दी गई है। दूसरी ओर, आईफोन- एसई (2022) सीरीज में 64 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 49 हजार 900 रुपए, 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 54 हजार 900 रुपए और 256 जीबी स्टोरेट वाले मॉडल की कीमत 64 हजार 900 रुपए हो गई है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ 

Share this article
click me!