Amazon 'Mega Music Fest' BoAt, Sony, JBL हेडफोन्स, स्पीकर्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Amazon म्यूजिक लवर के लिए सबसे अच्छा ऑफर लेकर आया है। यह फेस्ट 25 नवंबर तक लाइव रहेगा।

 

टेक डेस्क. Amazon Great indian सेल खत्म होने के बाद अब Amazon म्यूजिक लवर के लिए सबसे अच्छा ऑफर लेकर आया है। इस सेल में अच्छे ब्रांड के स्पीकर पर भारी छूट दी जा रही है। Amazon.in ने boAt, Sony, JBL, Casio, Maono, और अधिक ब्रांड के प्रोडक्ट जैसे हेडफ़ोन, स्पीकर, गिटार और अधिक गैजेट पर ऑफ़र के साथ एक नए 'Mega Music Fest' की घोषणा की है। यह फेस्ट 25 नवंबर तक लाइव रहेगा। यहाँ अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए कुछ प्रोडक्ट और ऑफ़र दिए गए हैं।

हेडफोन

Latest Videos

boAt Rockerz 330: Rockerz 330 ब्लूटूथ इयरफ़ोन 30 घंटे का फास्ट प्लेटाइम प्रदान करता है। यह 10 घंटे के प्लेटाइम के लिए 10 मिनट का ASAP चार्ज लेता है। इस नेकबैंड को पसीने और पानी से सुरक्षा के लिए IPX5 सर्टिफिकेशन मिला है। यूजर एक एक ही समय में दो फोन को दोहरी जोड़ी ब्लूटूथ v5.0 के साथ जोड़ सकता है। नेकबैंड में टाइप सी चार्जिंग और सिंगल प्रेस वॉयस असिस्टेंट भी मिलता है। ईयरबड्स की कीमत 3,990 रुपए के प्राइस टैग के साथ आता है। लेकिन आप इसे 1,299 रुपए में खरीद सकते है।

Boult Qcharge: इस हेडफोन को एक चार्ज करने के बाद 24 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। इसे फुल चार्ज होने में 15 मिनट का समय लगता है। यह 10 मीटर ट्रांसमिशन दूरी के साथ आता है और 60 डिग्री  नोजल वाले ईयरबड्स स्पीकर के साथ आता है जिससे आप म्यूजिक अच्छे से सुन सकते हैं। आप इसे 1,099 रुपए में खरीद सकते हैं।

स्पीकर 

boAt Aavante Bar 1160: boAt AAVANTE Bar 1160 साउंडबार कुल 60 वॉट का आउटपुट देता है। स्पीकर्स की कीमत मात्र 3,999 रुपए है।

JBL Go: यह 5 घंटे तक के प्लेटाइम के साथ रिचार्जेबल बैटरी ददी गई है यह एक नॉइज़ कैंसिलिंग स्पीकरफोन से भी लैस है। यह 8 रंगों में उपलब्ध है इसकी कीमत 1,799 रुपए में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें.

WhatsApp पर आ रहा धांसू फ़ीचर, अब मैसेज पर Reaction कर पाएंगे आप

सर्दी के मौसम में अपने घर लाइये ये 5 बजट Geyser, क़ीमत सिर्फ़ 5 हज़ार रुपए

लॉन्च हो गई अबतक की सबसे धांसू स्मार्टवॉच,आपकी आवाज से होगी कंट्रोल, सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलेगी बैटरी

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar