Amazon Prime Day Sale: iPhone, OnePlus जैसे इन स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट, होगी हजारों रुपये तक की बचत

Amazon Prime Day Sale 2022: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon) पर इस महीने शनिवार 23 जुलाई से 'अमेजन प्राइम डे सेल' (Amazon Prime Day Sale) शुरू हो रही है जिसमें कई बंपर ऑफर्स तो दिए ही जाएंगे, साथ ही, लेटेस्ट प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किये जाएंगे। 

Anand Pandey | / Updated: Jul 17 2022, 06:06 AM IST

टेक डेस्क. Amazon Prime Day 2022 सेल अगले हफ्ते भारत में शुरू होगी। बिक्री शनिवार 23 जुलाई को सुबह 12:00 बजे शुरू होगी और अगले दिन 24 जुलाई को समाप्त होगी। इस बिक्री के दौरान, ग्राहकों को Apple, Samsung, OnePlus, Xiaomi, iQOO, Realme सहित कई ब्रांडों के स्मार्टफोन पर ऑफर दिखाई देंगे। बिक्री कार्यक्रम से पहले, ई-कॉमर्स दिग्गज ने स्मार्टफोन के कुछ ऑफर्स और डिस्कॉउंट का खुलासा किया है। सेल के दौरान ICICI बैंक कार्ड और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। प्राइम मेंबर्स को प्रोडक्ट पर 20,000 रुपये तक की छूट और 6 महीने तक मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी। 

OnePlus Smartphone

Latest Videos

वनप्लस 9 सीरीज 5जी पर 37,999 रुपये से शुरू होने वाले अतिरिक्त इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ 15,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। OnePlus 10R 5G और OnePlus 10 Pro 5G पर 9 महीने तक की नो कॉस्ट EMI के साथ कूपन पर 4000 रुपये तक और एक्सचेंज पर 7000 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। OnePlus 10R को कूपन सहित 34999 रुपये में अतिरिक्त बैंक ऑफ़र और सीमित अवधि के ऑफ़र के रूप में 4000 अतिरिक्त एक्सचेंज मिलेगा। 

Xiaomi Smartphone

Xiaomi के स्मार्टफोन 40 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध होंगे। कोई भी Redmi 9 सीरीज को 6,899 रुपये से शुरू होकर 600 रुपये के कूपन पर अतिरिक्त लाभ के साथ प्राप्त कर सकता है। Redmi Note 10 सीरीज जिसमें Redmi Note 10T 5G, Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max और Redmi Note 10S शामिल हैं, उपलब्ध होंगे। तत्काल अतिरिक्त बैंक छूट के साथ 10,999 रुपये से शुरू होंगे। Xiaomi 11 लाइट को 23999 रुपए, Xiaomi 11T Pro को 35,999 रुपये और Xiaomi 12 Pro को 56,999 रुपये में खरीद पाएंगे जिसमें तत्काल बैंक छूट और कूपन सहित 6000 रुपये के अतिरिक्त लाभ शामिल हैं।

Samsung Smartphone

सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई पर 30 प्रतिशत तक की छूट के साथ, ग्राहक सैमसंग एम सीरीज़ की पूरी सीरीज पर पहले कभी न देखे गए ऑफ़र का भी आनंद ले सकते हैं, जिसमें टॉप रेटेड स्मार्टफ़ोन पर 30 प्रतिशत तक की छूट भी शामिल है। सैमसंग गैलेक्सी M52 5G पर 15000 रुपये की छूट। सैमसंग गैलेक्सी M53 5G और सैमसंग गैलेक्सी M33 5G पर 8,000 रुपये तक की छूट मिलेगा। सैमसंग M32 पर 5,000 रुपये की छूट मिलेगी। 

Realme

ग्राहक रियलमी फोन पर 6000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। नारजो 50 5जी, नारजो 50 प्रो और नारजो 50ए प्राइम के नवीनतम अमेज़ॅन स्पेशल लॉन्च स्पॉटलाइट होंगे, जो 11499 रुपये से उपलब्ध होंगे। Realme अतिरिक्त लाभ कूपन और इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट द्वारा होगा ताकि स्मार्टफोन खरीद को और अधिक किफायती बनाया जा सके। 

Apple iPhones

आईफोन पर 20,000 रुपये तक की छूट देखने को मिलेगी जिनमें iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max शामिल हैं। 

यह भी पढ़ेंः- 

खुशखबरी! iPhone 14 की लॉन्च डेट आई सामने, एडवांस फीचर देख दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां

भारत में लॉन्च हुए Samsung के दो किफायती फोन,12GB तक बढ़ा पाएंगे रैम, कीमत भी बेहद कम

Share this article
click me!

Latest Videos

'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया