Amazon Sale: LG, Samsung और दूसरे Refrigerator पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें मौका हाथ से छूट न जाये

Published : Oct 29, 2021, 01:53 PM ISTUpdated : Oct 29, 2021, 08:44 PM IST
Amazon Sale: LG, Samsung और दूसरे Refrigerator पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें मौका हाथ से छूट न जाये

सार

अगर आप सस्ते दामों में किफ़ायती Refrigerator खरीदने का प्लान रहे हैं तो अभी बढ़िया मौका है। Amazon Sale में Refrigerator पर 30% तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

टेक डेस्क. अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल (Amazon Great Indian Sale) अब अपने अंतिम दौर में चल रहा है। बिक्री के दौरान इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में आकर्षक छूट की पेशकश कर रहा है। चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड( Credit & Debit Card)  से खरीदारी करने पर ग्राहक को एक्स्ट्रा छूट भी मिल रही है। इसलिए, यदि आप Refrigerator खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यहां Samsung, LG, Amazon और दूसरे प्रीमियम मॉडल पर 30% या उससे अधिक की छूट मिल रही है। अगर आप के पास SBI का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो आप और भी ज्यादा बचत कर सकते हैं। अगर आप को कोई भी सामान लेना है तो आप 2 नवंबर तक ही ले लें, क्योकि इसके बाद ये सेल खत्म हो जायेगा और ये फेस्टिवल सीजन का आखिरी सेल है।

 

1.Samsung 673 L Inverter  51% की छूट के बाद आप इस रेफ्रिजरेटर को सिर्फ 1,46,990 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं। रेफ्रिजरेटर ऑटो-डीफ्रॉस्ट तकनीक के साथ आता है। यह फ़्रिज के अंदर रखे सामानों को 3D में दिखाई देता है।

2.​LG 594 L Inverter सेल में 51% की छूट के साथ इसे आप महज 93,480 रुपये में खरीद सकते हैं। साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर एक इन्वर्टर रैखिक कंप्रेसर के साथ आता है और इसमें एक्स्ट्रा डोर कूलिंग+, मल्टी एयर फ्लो, चाइल्ड लॉक के साथ और भी शानदार फीचर्स दिये गए हैं।

3.​AmazonBasics 468 L सेल में इस रेफ्रिजरेटर पर 45% तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इसे आप 38,249 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं। AmazonBasics का साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर ऑटो डीफ़्रॉस्ट तकनीक के साथ आता है जो बेकार की बर्फ के निर्माण को रोकता है। Refrigerator में मल्टी एयर फ्लो सिस्टम दिया गया है जो फ्रीज़ के सभी डिब्बों में एयर फ्लो को बराबर बनाये रखता है।

4.​​Panasonic 584 L with Inverter सेल में इस रेफ्रिजरेटर पर आप को 36% का डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद आप इसे 58,000 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं। पैनासोनिक रेफ्रिजरेटर डबल वेजिटेबल बॉक्स और ट्रिपल ट्विस्ट आइस ट्रे के साथ आता है। इसमें लंबे समय तक चलने के लिए डिज़ाइन किए गया है। इसमें हार्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है ताकि फ्रिज लंबे सालों तक चलता रहे।

यह भी पढ़े 

Facebook ने बदला अपना ब्रांड नाम अब 'Meta' से जाना जायेगा,14 साल में पहली बार हुआ ऐसा

 

Instagram के 'Link Sticker' अब सभी यूजर के लिए उपलब्ध, अपने फोन में ऐसे करें इस्तेमाल

 

Flipkart Big Diwali Sale: Motorola की Moto G60, Moto Edge 20 सीरीज पर मिल रहा भारी छूट

PREV

Recommended Stories

UIDAI के नए आधार ऐप से घर बैठे कैसे चेंज करें मोबाइल नंबर?
नकली मोबाइल चार्जर की पहचान कैसे करें? इन स्टेप्स को फॉलो करके जानें एक्सपायरी डेट