महाराष्ट्र: यवतमाल के बंसी गांव में लिया गया अनोखा फैसला, 18 साल से कम उम्र वालों के लिए बैन किया मोबाइल फोन

गांव के बच्चों ने कोविड के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना शुरू किया था। इसके कुछ दिनों बाद ही उन्हें फोन की लत लग गई। ऐसे में वे पढ़ाई करने के बजाय फोन पर विभिन्न वेबसाइट देखने और ऑनलाइन गेम्स खेलने पर ज्यादा वक्त बिताने लगे।

टेक न्यूज. Bansi village bans mobile for teeagers below 18: महाराष्ट्र के यवतमाल के एक गांव में गुरुवार को एक अनोखा फैसला लिया गया। इस गांव में 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए एक ग्राम पंचायत अधिकारी ने दावा किया कि यह किसी राज्य में अपनी तरह का पहला फैसला हो सकता है। गांव के सरपंच गजानन ताले ने बताया कि जिले के पुसद तालुका के बंसी गांव में यह फैसला 11 नवंबर को लिया गया था। इस फैसले के अंतर्गत 18 साल से कम उम्र के बच्चों के मोबाइल फोन चलाने पर पाबंदी है।

ऐसा फैसला लेने वाली पहली ग्राम पंचायत बनी
सरपंच गजानन ताले ने बताया कि गांव के बच्चों ने कोविड के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना शुरू किया था। इसके कुछ दिनों बाद ही उन्हें फोन की लत लग गई। ऐसे में वे पढ़ाई करने के बजाय फोन पर विभिन्न वेबसाइट देखने और ऑनलाइन गेम्स खेलने पर ज्यादा वक्त बिताने लगे। इसलिए अब बंसी ग्राम पंचायत ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। और इसी के साथ यह इस तरह का फैसला लेने वाली महाराष्ट्र की पहली ग्राम पंचायत भी बन गई है

Latest Videos

नहीं माने तो लगेगा जुर्माना
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए गजानन ने कहा, 'हम यह जानते हैं कि शुरुआत में बच्चों और माता-पिता दोनों को ही इस फैसले के मुताबिक चलने में दिक्क्तें आएंगी। पर हम इस कदम को सफल बनाने के लिए पूरे परिवार को समझाइश देंगे। उन्हें ऐसा फैसला लेने के पीछे का कारण समझाएंगे। अगर समझाइश के बाद भी हमे बच्चे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए दिखेंगे तो हम उन पर जुर्माना लगाएंगे। हमारा मकसद सिर्फ बच्चों को फोन से बाहर निकालकर वापस उनका मन वापस पढ़ाई पर लगाना है।'

ऐसा ही एक फैसला यहां भी
संयोग से, महाराष्ट्र के सांगली जिले के मोहित्यांचे वडगांव गांव ने भी गांववालों के बीच मोबाइल फोन की लत से निपटने के लिए 'इवनिंग डिटॉक्स' का ऑप्शन चुना था। इसके अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस पर एक निर्णय लिया गया था जिसके अनुसार बच्चों और वयस्कों पर प्रतिदिन शाम 7 बजे से 8:30 बजे के बीच फोन का उपयोग करने पर रोक लगाई थी।

ये भी पढ़ें...

जनवरी 2023 से पद संभालेंगी Meta इंडिया की नई प्रमुख संध्या देवनाथन, जानिए उनसे जुड़ी 5 बातें

PMV की EaS-E बनी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, ये 5 कारें भी हैं बजट में

Twitter के लिए नया लीडर तलाश रहे हैं Elon Musk, कर्मचारियों को दी चेतावनी- दिन-रात काम करें या काम छोड़ दें

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh