43 मिलियन से अधिक घरों तक पहुंच के साथ दूरदर्शन FreeDish बना सबसे बड़ा DTH प्लेटफॉर्म

Published : Apr 01, 2022, 10:31 AM IST
43 मिलियन से अधिक घरों तक पहुंच के साथ दूरदर्शन FreeDish बना सबसे बड़ा DTH प्लेटफॉर्म

सार

प्रसार भारती की डीटीएच सेवा डीडी फ्री डिश (DD FreeDish) एकमात्र फ्री-टू-एयर (एफटीए) डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सेवा है जहां दर्शक को कोई मासिक सदस्यता शुल्क नहीं देना पड़ता है।

टेक डेस्क दूरदर्शन फ्री डिश (Doordarshan FreeDish ) 43 मिलियन से अधिक घरों तक पहुंच के साथ सबसे बड़ा डीटीएच प्लेटफॉर्म (DTH platform) बन गया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा, दूरदर्शन की मुफ्त डीटीएच सेवा ने 2017 में 22 मिलियन से 2022 में 43 मिलियन तक लगभग 100 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की। प्रसार भारती (. Prasar Bharati’s ) की डीटीएच सेवा डीडी फ्रीडिश एकमात्र फ्री-टू-एयर डायरेक्ट-टू-होम है। (डीटीएच) सेवा जहां दर्शक को कोई मासिक सदस्यता शुल्क नहीं देना पड़ता है। डीडी फ्रीडिश सेट-टॉप बॉक्स की खरीद के लिए इसमें केवल दो हजार रुपये का DTH बॉक्स लेना पड़ता है। 

ये भी पढ़ें- सपने में भूल कर भी ना दोहराएं ये 5 गलतियां, वरना WhatsApp अकाउंट हो सकता है बैन

डीडी फ्री डिश पर चैनलों की संख्या बढ़ाई गई 

डीडी फ्री डिश के सब्सक्रिप्शन आधार में वृद्धि के साथ-साथ डीडी फ्रीडिश पर चैनलों की संख्या में भी इस वर्ष कई बकेट में वृद्धि हुई है। न्यूज और करेंट अफेयर्स कैटेगरी में चैनलों की संख्या 11 से बढ़ाकर 14 कर दी गई है। हिंदी म्यूजिक, हिंदी स्पोर्ट्स, हिंदी टेलीशॉपिंग चैनल, भोजपुरी मूवीज और भोजपुरी सामान्य एंटरटेनमेंट चैनलों की संख्या 13 से बढ़ाकर 16 की गई है।

ये भी पढ़ें- Google ला रहा कमाल का फीचर, मोबाइल कैमरे से लगा पाएंगे इन बिमारियों का पता 

फ्री में 167 टीवी चैनल होस्ट करता है DTH

डीडी फ्री डिश कुल 167 टीवी चैनल और 48 रेडियो चैनल होस्ट करता है, जिसमें 91 दूरदर्शन चैनल और 76 निजी टीवी चैनल शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि कल से डीडी फ्रीडिश के निजी टीवी चैनलों के बुके में आठ हिंदी सामान्य मनोरंजन चैनल, 15 हिंदी मूवी चैनल, छह म्यूजिक चैनल, 22 समाचार चैनल, नौ भोजपुरी चैनल, चार भक्ति और दो विदेशी चैनल शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें-Instagram के 5 अपकमिंग Features मचाएंगे धूम, अब चैटिंग करने में आएगा दोगुना मजा

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स