Twitter, Meta और Spotify से निकाले गए हजारों कर्मचारियों को इंडियन टेक CEO ने ऑफर की जॉब, बोले- घर वापस आ जाओ

ड्रीम-11 के को-फाउंडर और CEO हर्ष जैन ने सिलिकॉन वैली में काम करते हुए हाल ही में अपनी नौकरी गंवा चुके भारतीय टेक एक्सपर्ट से भारत लौटने का आग्रह किया है। उन्होंने इन सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे भारत लौटकर भारतीय कंपनियों को आगे बढ़ाने में मदद करें।

टेक न्यूज. Dream 11 CEO Harsh Jain offers job to employees fired in Silicon Valley: चाहे Twitter हो या Meta या फिर  Spotify इन दिनों दुनियाभर की बड़ी-बड़ी कंपनियों में छंटनी हो रही। इस छंटनी के चलते हाल ही में हजारों कर्मचारियों का जीवन प्रभावित हुआ है। इसी बीच ड्रीम-11 के को-फाउंडर और CEO हर्ष जैन ने सिलिकॉन वैली में काम करते हुए हाल ही में अपनी नौकरी गंवा चुके भारतीय टेक एक्सपर्ट से भारत लौटने का आग्रह किया है। उन्होंने इन सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे भारत लौटकर भारतीय कंपनियों को आगे बढ़ाने में मदद करें। इसके साथ ही हर्ष ने खासतौर पर उनकी मदद करने की बात कही है जो H1B वीजा इश्यूज के चलते देश वापस नहीं लौट पा रहे हैं।

अगले दशक की ग्रोथ में मदद करें
भारत में पैसा कमा रहीं चुनिंदा यूनिकॉर्न्स में से एक ड्रीम-11 के को-फाउंडर और सीईओ हर्ष जैन ने Linked In पर लिखा कि 2022 में अमेरिका में टेक सेक्टर में हुई छंटनी के बीच भारतीयों को याद दिलाने में मदद करें कि वे घर वापस आ जाएं (खासकर वो, जिन्हें वीजा में परेशानी आ रही है)। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे भारत लौटकर अगले दशक की संभावित ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए भारतीय टेक कंपनियों की मदद करें।

Latest Videos

भारतीय कर्मचारी कर रहे कई मुसीबतों का सामना
बता दें कि इस छंटनी में कई ऐसे भारतीय कर्मचारी भी प्रभावित हुए हैं, जिनके पास H1B वीजा था। गौरतलब है कि यह वीजा काम के आधार पर मिलता है। ऐसे में यदि उन कर्मचारियों को तय वक्त में दोबारा काम नहीं मिलता तो उन्हें हर हाल में स्वदेश लौटना पड़ेगा। ये सभी कर्मचारी अपने-अपने लेवल पर कई दिक्कतों का सामना कर रहे हैं इनमें से कुछ कर्मचारी प्रेग्नेंट भी हैं।

इस साल अब तक निकाले गए 52 हजार से अधिक टेक एक्सपर्ट्स
पब्लिक और प्राइवेट कंपनियों की बिजनेस इनफॉर्मेशन देने वाली कंपनी क्रंचबेस (Crunchbase) का अनुमान है कि 2022 में अब तक अमेरिकी कंपनियों द्वारा 52,000 से अधिक टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स को निकाला गया है। सिर्फ ट्विटर और मेटा या स्पॉटिफाई ही नहीं, पेलोटन (Peloton), स्ट्राइप (Stripe), सेल्सफोर्स (Salesforce), नेटफ्लिक्स (Netflix), रॉबिनहुड (Robinhood), लिफ़्ट (Lyft), इंस्टाकार्ट (Instacart), उडेसिटी (Udacity), बुकिंग डॉट कॉम (Booking.com), ज़िलो (Zillow) , लूम (Loom) और बियॉन्ड मीट (Beyond Meat) समेत कई अन्य कंपनियों ने बड़े पैमाने पर छंटनी की है।

ये भी पढ़ें...

Twitter ऑफिस से सामने आई चौंकाने वाली तस्वीर, Musk की मनमर्जी के चलते ऑफिस में ही सोने को मजबूर हैं कर्मचारी

Facebook Down: 11 हजार कर्मचारियों के बाहर होते ही आई मुसीबत, Desktop वर्जन पर login नहीं कर पा रहे यूजर्स

अगर नहीं समझ आ रहे Twitter पर बदलाव, तो भारत में मौजूद हैं ये 5 बेहतरीन विकल्प

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है Arvind Kejriwal की 'संजीवनी योजना', बुजुर्गों को क्या मिलने वाला है फायदा
गडकरी, सिंधिया और कई दिग्गजों को नोटिस देने की तैयारी में BJP! गंभीर है मामला
'बाबा साहब या BJP?' Kejriwal ने पूछा सवाल, आखिर किसके साथ हैं समर्थक #Shorts
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Atul Subhash Case: जज रीता कौशिक भी घिरेंगी! बड़े एक्शन की प्लानिंग कर रही पुलिस