420 शब्दों तक बढ़ सकता ट्विटर का ट्वीट काउंट, एलन मस्क ने दी अपनी To do list की जानकारी

मस्क ने यह भी कहा कि आने वाले डेढ़ साल के भीतर ट्विटर यूजर्स की संख्या रिकॉर्ड एक अरब प्रति माह को पार कर सकती है। मस्क ने ट्वीट कर कहा, 'मैं सोचता हूं कि मैंने वह रास्ता देख लिया है जिससे अगले 12 से 18 माह के अंदर ट्विटर यूजर्स की संख्या एक बिलियन प्रति माह को पार कर जाएगी।'

टेक न्यूज. Twitter may increas tweet character count: ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क को कंपनी संभालते हुए एक महीना बीत चुका है। इस एक महीने में कंपनी ने जहां कई बदलाव देखे तो वहीं कई रिकॉर्ड्स भी बनाए। कंपनी में बदलाव का यह दौर अभी भी जारी है और आए दिन मस्क किसी न किसी नए फैसले या फिर प्लानिंग की जानकारी अपने ट्वीट के जरिए देते रहते हैं। इसी बीच लोगों ने भी मस्क को ट्वीट करके ट्विटर में नए बदलाव और फीचर्स को जोड़ने के सुझाव भी देना शुरू कर दिए हैं। हाल ही में एक यूजर्स ने मस्क को सुझाव दिया कि ट्विटर पर कैरेक्टर लिमिट को 280 वर्ड्स से बढ़ाकर 420 कर देना चाहिए तो इस पर मस्क ने जवाब दिया, 'गुड आइडिया' वहीं दूसरी तरफ एक अन्य शख्स ने भी मस्क को ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट बढ़ाकर 1,000 वर्ड्स करने का सुझाव दिया है। इसका जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि, 'यह प्लान हमारी To Do List में है। जल्द ही इसपर काम किया जाएगा।'

कुछ इस बढ़ता रहा है Tweet Character Count
- शुरुआत में ट्विटर ने ट्वीट को 140 कैरेक्टर काउंट तक सीमित रखा था।
- 2018 में यह लिमिट 140 से बढ़ाकर 280 कैरेक्टर काउंट हुई।
- भविष्य में यह कैरेक्टर लिमिट 280 से बढ़ाकर 420 या फिर 1000 तक भी जा सकता है।

Latest Videos

भविष्य में हो सकती हैं कई और घोषणाएं
दरअसल, स्पेसफ्लाइट फोटोग्राफर जॉन क्रॉस ने ट्वीट करके मस्क को सुझाव दिया था कि ट्विटर पर कैरेक्टर काउंट को बढ़ाकर 1,000 कर दिया जाना चाहिए। फोटोग्राफर के इस ट्वीट का जबाव देते हुए मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि कंपनी इस प्लेटफॉर्म पर पोस्ट के लिए कैरेक्टर लिमिट बढ़ाने पर काम कर रही है। मस्क ने यह भी कहा कि यह फैसला उनकी To do list में शामिल है। इसका मतलब साफ है कि निकटतम भविष्य में मस्क कई और बड़े फैसलों की भी घोषणा कर सकते है। 

एक साल में एक बिलियन प्रति माह यूजर्स को जोड़ेंगे
वहीं दूसरी तरफ रविवार को मस्क ने यह भी कहा कि आने वाले डेढ़ साल के भीतर ट्विटर यूजर्स की संख्या रिकॉर्ड एक अरब प्रति माह को पार कर सकती है। मस्क ने ट्वीट कर कहा, 'मैं सोचता हूं कि मैंने वह रास्ता देख लिया है जिससे अगले 12 से 18 माह के अंदर ट्विटर यूजर्स की संख्या एक बिलियन प्रति माह को पार कर जाएगी।' इससे पहले भी मस्क यह दावा कर चुके हैं कि उनके ट्विटर चीफ बनने के बाद से ट्विटर यूजर्स की संख्या में भारी उछाल आया है।

और पढ़ें...

29 दिसंबर के बाद से अमेजन नहीं करेगा फूड डिलीवरी, आखिरी डेट तक ऑर्डर्स पूरा करती रहेगी कंपनी

Force Urbania: देश में लॉन्च हुई ऐसी वैन जिसमें एक साथ सफर कर सकेंगे 17 लोग

डोनाल्ड ट्रम्प के ट्वीट न करने से मस्क को नहीं पड़ता कोई फर्क, ट्वीट कर कही ये बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal
गडकरी, सिंधिया और कई दिग्गजों को नोटिस देने की तैयारी में BJP! गंभीर है मामला
क्या है Arvind Kejriwal की 'संजीवनी योजना', बुजुर्गों को क्या मिलने वाला है फायदा
Sambhal Temple: संभल मंदिर पर इतिहासकार ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सालों पुराना नक्शा भी आया सामने
'बाबा साहब या BJP?' Kejriwal ने पूछा सवाल, आखिर किसके साथ हैं समर्थक #Shorts