आगामी 29 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित इंडिया ग्लोबल समिट 2022 (India Global Technology Summit) में विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) शामिल होंगे। विदेश मंत्री इस समिट को मुख्य वक्ता के तौर संबोधित भी करेंगे।
India Global Technology Summit. देश के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 29 नवंबर को नई दिल्ली में होने वाले इंडिया ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट में मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल होंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट के पहले दिन जी20 शेरपा अमिताभ कांत के साथ शामिल होंगे। भारत इस साल के अंत में जी20 प्रेसीडेंसी में शामिल होने की तैयारी कर रहा है। इस समिट का पहला दिन इंडियाज डिजिटल वे- द रोड टू जी20 थीम पर आधारित होगा।
समिट का पहला दिन इंडिया के जी20 समिट के एजेंडे पर आधारित होगा। जिसमें डिजिटल आईडेंटिटी, हेल्थ केयर को इंप्रूव करने के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रकर का उपयोग, क्रॉस बॉर्डर पेमेंट सिस्टम और डिजिटल पब्लिक गुड्स जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जी20 में यह भारत का एजेंडा भी है। यह पैनल डिजिटल सोसायटी के लिए आधारभूत संरचना, डिजिटल हेल्थ सोल्यूशंस, रोड टू सस्टेनेबल हेल्थकेयर डिलीवरी, साइबर सिक्योरिटी ऑफ इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर और द वर्ल्ड वी लिव इन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर फोकस करेगा।
समिट के पहले दिन एशिया सोसायटी पॉलिसी नेटवर्क के सीनियर फेलो सी राजा मोहन, इंटेल इंडिया, इंटेल फाउंड्री सर्विसेस, इंटेल कॉरपोरेशन के कंट्री हेड और वाइस प्रेसीडेंट निवरती रॉय, भारत सरकार के जी20 चीफ कॉर्डिनेटर हर्षवर्धन श्रृंगला, यूएडीपी चीफ डिजिटल ऑफिस के हेड ऑफ डिजिटल प्रोग्रामिंग केजोम नोडुप मासाली, नेशनल हेल्थ अथॉरिट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर आर एस शर्मा, यूनाइटेड नेशंस चीफ इंवॉय ऑन टेक्नोलॉजी अमनदीप सिंह गिल, डिजिटल पब्लिक गुड्स एलायंस के को-लीड लीव मार्टे नॉरदग, यूनाईटेड नेशंस फाउंडेश के सीनियर डायरेक्टर, पॉलिसी एंड एडवोकेसी, डिजिटल इंपैक्ट एलायंस कैथलीन मैकगोन और माइक्रोसॉफ्ट के एशिया रीजनल डायरेक्टर, गवर्नमेंट अफेयर्स एंड पब्लिक पॉलिसी मार्कस बैटरली जॉन्स मुख्य वक्ता होंगे।
ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट कार्नेजी इंडिया का एनुअल फ्लैगशिप समिट है। इसके को-होस्ट मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स हैं। यह समिट इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, पॉलिसी मेकर्स, साइंटिस्ट और दुनिया भर के अन्य स्टेक होल्डर्स को एक मंच प्रदान करता है। जिसकी थीम- जियोपॉलिटिक्स ऑफ टेक्नोलॉजी होगी। समिट के पब्लिक सेशन में भारत और विदेश के कई मंत्री भी संबोधित करेंगे। इस दौरान पैनल्स, की-नोट एड्रेस और सरकार, इंडस्ट्री, एकेडमिक्स और सिविल सोसायटी की ओर से प्रेजेंटेशन होंगे। पब्लिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ग्लोबल टेक्नोलॉजी में वर्चुअली शामिल हो सकती है।
यह भी पढ़ें
गूगल ने Gmail में शुरू की नई 'पैकेज ट्रैकिंग' सुविधा, सीधे Inbox में आएंगी आपके पार्सल की डिटेल्स