Google ने Gmail पर जोड़े 3 नए फीचर्स, जानिए यूजर्स को इससे क्या होगा फायदा

Google Search Update: हमेशा ही नए-नए प्रयोग करने वाले Google ने Gmail और Chat Search के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है। टेक कंपनी ने तीन नए फीचर्स जोड़े हैं, जिससे यूजर्स के सर्च एक्सपीरियंस को बेहतर किया जा सकता है। बता दें कि इसी इनोवेशन की वजह से गूगल लोगों का पंसदीदा बना हुआ है।

टेक न्यूज. Google Added 3 New Features in Gmail: यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए गूगल (Google) लगातार अपने फीचर्स को अपडेट करता रहता है। सोमवार को कंपनी जी-मेल (Gmail) और गूगल चैट्स (Googel Chats) के लिए तीन नए फीचर्स लेकर आई है। इन फीचर्स की मदद से यूजर्स का सर्च एक्सीपिरीयंस और बेहतर होगा। Google ने सर्च सजेशन्स, Gmail लेबल और संबंधित परिणाम (Related Results) के नाम से 3 नए फीचर्स को शामिल किए हैं। कंपनी की मानें तो इन फीचर्स की मदद से यूजर्स को सटीक और कस्टमाइज्ड सर्च सजेक्शन और नतीजे मिलेंगे। इसके अलावा इन फीचर्स की मदद से यूजर्स को सर्च एक्सपीरियंस वेब और मोबाइल पर बेहतर होगा। फिलहाल इन फीचर्स को सभी यूजर्स के लिए रिलीज नहीं किया गया है। ये कुछ ही प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं और आने वाले दिनों में इन्हें एक्सपैंड किया जाएगा। इस खबर में जानते हैं इन फीचर्स के बारे में।

जारी हुए ये तीन नए फीचर्स
गूगल के तीनों नए फीचर्स सभी Google Workplace कस्टमर्स, G Suit बेसिक और बिजनेस यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। गूगल चैट सर्च सजेशन फीचर पहले से ही एंड्रॉयड डिवाइसेस पर मिल रहा है और इसे iOS यूजर्स के लिए अक्टूबर के अंत तक रोलआउट कर दिया जाएगा। गूगल ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इन फीचर्स का कोई एडमिन कंट्रोल नहीं होगा।

Latest Videos

यूजर्स को मिलेगा सर्च सजेशन
वहीं नए Gmail और चैट फीचर की बात करें तो ये यूजर्स के काफी काम आ सकते हैं। चैट्स सर्च सजेशन फीचर्स यूजर्स की पुरानी सर्च हिस्ट्री के आधार पर सर्च क्वेरी सजेस्ट करेगा। यानी जैसे आप कुछ टाइप करेंगे आपको चैट सर्च बार में उससे जुड़े सजेशन आने लगेंगे। इसकी मदद से यूजर्स जरूरी मैसेज, फाइल पर दोबारा विजिट कर सकते हैं।

रिलेटेड रिजल्ट का मिलेगा फायदा 
वहीं रिलेटेड रिजल्ट फीचर की बात करें तो इसका इस्तेमाल आप वेब पर कर सकेंगे। इन्हें बाद में मोबाइल ऐप पर जोड़ा जाएगा। ये फीचर Gmail सर्च क्वेरी के लिए है। मजेदार बात यह है कि जैसे ही आप जीमेल पर कुछ सर्च करेंगे, ये उससे संबंधित रिजल्ट्स भी शो करेगा।

लेबल की मदद से आसानी से खोज सकेंगे मेल
सुनने में आया है कि जल्द ही ये फीचर वेब यूजर्स को भी मिल सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स स्पेसिफिक Gmail लेबल के तहत मैसेज सर्च कर सकते हैं। आसान भाषा में कहें, तो एक जैसे लेबल वाले मैसेज आपको एक जगह पर मिल जाएंगे। आप आसानी से एक क्लिक करके इन मैसेज को एक्सेस कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...

पल भर में बैंक अकाउंट खाली कर देगा SOVA वायरस, SBI ने जारी किया अलर्ट, इस तरह बचें

Ultraviolette F77: मात्र 10 हजार में बुक करें 307Km की रेंज वाली यह इलेक्ट्रिक बाइक, अगले महीने होगी लॉन्च

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts