Honor ने Honor X30i को लॉन्च कर दिया है। फ़ोन में बड़ी डिस्प्ले के साथ बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा दिया गया है। फ़ोन में 48 MP का कैमरा दिया गया है। फ़ोन की लुक जबरदस्त दी गई है। आइये जानते हैं फ़ोन की फ़ीचर्स के बारे में
टेक डेस्क. Honor ने अपना शानदार फ़ोन Honor X30i को लॉन्च कर दिया है। फ़ोन में 6.70 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080×2388 पिक्सल का दिया गया है। बात करें प्रोसेसर की तो स्मार्टफोन में मीडियाटेक 810 दिया गया है। फ़ोन 6 GB रैम के साथ आता है, और इसमें 4000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। ये फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसे चार्म सी ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक, रोज गोल्ड और टाइटेनियम सिल्वर कलर में लॉन्च किया जाएगा ।
Honor X30i की स्पेसीफिकेशन
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 48 MP का दिया गया है। जिसका अपर्चर 1.8 है। बाकी के दो कैमरे 2MP के हैं। वहीं रियर कैमरा सेटअप में ऑटोफोकस है। इसमें सेल्फी के लिए सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है जिसमें 8MP का लेंस दिया गया है। Honor X30i मैजिक UI 5.0 है जो Android 11 पर रन करता है। Honor X30i एक डुअल-सिम (GSM और GSM) मोबाइल है जो नैनो-सिम सपोर्ट करता है।
फ़ोन में हैं कमाल के फीचर्स
Honor X30i पर कनेक्टिविटी में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ v5.10, यूएसबी टाइप-सी, 3G, और 4G शामिल हैं। फोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास / मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। फ़ोन में 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फ़ोन को चार अलग-अलग वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। 6GB +128 GB वाले वैरिएंट की क़ीमत 16,282 रुपए और 8GB+128 GB वाले वैरिएंट की कीमत 19,702 रुपए है। जबकि 8GB+256 GB वाले वैरिएंट की कीमत 22,081 रुपए रखी गई है।
यह भी पढ़ें
इंडिया में जल्द आ रहा OnePlus Nord 2 Pac-Man लिमिटेड एडिशन, लोग बोलें क्या मस्त फ़ोन है यार
JioPhone Next: मेड इन इंडिया का दावा निकला झूठा, फ़ोन में निकली मेड इन चाइना बैटरी
Facebook Monetization: ग्रुप एडमिन अब छापेंगे मोटा पैसा, जल्द आ रहा कमाई करने वाला फ़ीचर