iPhone 13: लूट लो! ऐपल के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा धमाका ऑफर, 24,000 रुपए का डिस्काउंट

ग्राहक Apple iPhone 13 मॉडल को 24,000 रूपए के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। यह छूट एपल की आधिकारिक रीसेलर वेबसाइट Indiaistore.com पर उपलब्ध है। ऑफ़र में कैशबैक और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं ।

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2021 7:22 AM IST / Updated: Nov 16 2021, 01:30 PM IST

टेक डेस्क. टेक डेस्क. iPhone 13 के लॉन्च होने के बाद Apple ने iPhone 12 सहित कई मॉडलों की कीमतों में भारी कटौती की है। त्योहारी सीजन में iPhone 12 और iPhone 11 सीरीज को भी कम कीमत पर बेचा जा रहा है। अगर आप लेटेस्ट iPhone 13 खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा समय हो सकता है। मार्केट में इस समय i-Phone 13 के 128 जीबी वेरिएंट की क़ीमत 79,900 रुपए है, लेकिन आप इसे सिर्फ 55,000 रुपए में खरीद सकते हैं। आईफोन 13 का 256 जीबी वेरिएंट की मार्केट कीमत 89,900 रुपए है। इस समय इस वेरिएंट पर 24 हजार रु. का डिस्काउंट चल रहा है। इसलिए ऑफर के बाद इसे आप सिर्फ 65,900 में खरीद सकते हैं। वहीं आईफोन के 512 जीबी वेरिएंट की बात करें तो इसकी मार्केट वैल्यू 1,09,900 रुपए है। 24,000 रुपए डिस्काउंट के बाद आप इसे 85,900 रुपए में खरीद सकते हैं।

iPhone 13 ऑफर, छूट

ग्राहक Apple iPhone 13 मॉडल को 24,000 रुपए के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। यह छूट एपल की आधिकारिक वेबसाइट Indiaistore.com पर उपलब्ध है। इस ऑफर में कैशबैक और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। वेबसाइट iPhone 13 पर 6,000 रुपए का कैशबैक दे रही है, जिसके बाद आप इसे सिर्फ 73,900 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक अपने पुराने फोन को एक्सचेंज भी कर सकते हैं। एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई लेनदेन पर 6000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है।

फ़ोन एक्सचेंज पर मिलेगा अच्छा पैसा

वेबसाइट के मुताबिक, जैसे आप एक अच्छी कन्डीशन वाले iPhone XR 64GB को एक्सचेंज करते हैं, तो कीमत में 18,000 रुपए की कमी आएगी। मतलब 128 जीबी वेरिएंट के iPhone 13 को सिर्फ 55,900 रुपए में खरीदा जा सकता है। बजाज फाइनेंस लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और जेस्टमनी पर डाउन पेमेंट के साथ 24 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। इसके लिए उन्हें हर 24 महीने में 3329 रुपए की शुरुआती किस्त देनी होगी।

यह भी पढ़ें.

इस Game की ऐसी दीवानगी, सिर्फ़ 3 दिन के अंदर हुआ 1 करोड़ बार डाउनलोड

इंडिया में लॉन्च हुआ OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition, यहां जानिए फ़ीचर्स और क़ीमत

स्मार्टफोन यूजर की अक्सर ये 5 गलतियां करा देती हैं चुटकियों में बैंक अकाउंट खाली

 

Share this article
click me!