घर बैठे दीवाली में बुक करें JioPhone Next, बस करना होगा ये काम

Jio अपना सबसे सस्ता JioPhone Next दिवाली के दिन लांच करने वाला है।  हम आप को बताने वाले हैं की आप कैसे इस स्मार्टफोन को घर बैठे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 1, 2021 4:45 AM IST / Updated: Nov 01 2021, 10:18 AM IST

टेक डेस्क Jio और Google ने शुक्रवार को घोषणा किया कि उनका सस्ता और शानदार फ़ोन दीवाली के दिन यानी 4 नवंबर के दिन सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। फ़ोन अभी 1,999 रुपए की किफ़ायती कीमत में मिल रहा है। बाकी बचे पैसे का भुगतान आप 18 या 24 महीने की आसान EMI में कर सकते हैं। डिवाइस सभी एंड्रॉइड ऐप को सपोर्ट करता है, यह कई Jio और Google App के साथ प्रीलोडेड आता है। अन्य ऐप्स जिनकी यूजर को आवश्यकता है उन्हें Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है। इस फ़ोन के साथ यूजर को सॉफ़्टवेयर अपडेट के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी क्योंकि फ़ोन ऑटोमैटिक सॉफ़्टवेयर अपडेट के साथ आने वाला है।

देश में बना है फ़ोन

फ़ोन पूरी तरह से इंडिया में बना है इसे Jio और Google ने मिलकर बनाया है। यह पहला ऐसा फ़ोन है जिसमें इंडिया का अपना Pragti OS दिया गया है। जिओ के माध्यम से पूरे देश में डिजिटल क्रांति लाने के बाद अब फिर से जियो दुबारा स्मार्टफोन से एंट्री मारने वाला है। फ़ोन में तमाम नये फ़ीचर दिये गए हैं जैसे स्मार्ट कैमरा, अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेट करने की सुविधा और स्क्रीन पर लिखे शब्दों को पढ़ने के लिए AI फ़ीचर का इस्तेमाल किया गया है।

ऐसे करें घर बैठे फ़ोन आर्डर

अगर आप अपने लिए या किसी और के लिए फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो बस आप को नीचे दिये गए स्टेप के फॉलो करना है

1 JioPhone Next के लिए आप Jio.com पर रजिस्ट्रेशन करें

2 अपने नजदीकी JioMart डिजिटल रिटेलर पर जाएँ या  www.jio.com/next पर जाएं 

3 70182-70182 इस नंबर को अपने फ़ोन में सेव करें और WhatsApp पर 'Hi' भेजें

4 कन्फर्मेशन मिलने के बाद, अपने JioPhone Next को लेने के लिए अपने नजदीकी JioMart Digital पर जाएं।

यह भी पढ़ें 

Flipkart Big Diwali Sale: इन महंगे स्मार्टफोन पर मिल रहा बंफर डिस्काउंट, ऑफर का उठाएं मजा

दीवाली के दिन आ रहा Jio का ये धांसू फोन, फ़ीचर्स ने उड़ाये सबके होश

Poco M4 Pro 5G : लॉन्च से पहले लीक हई कीमत और डिटेल, Xiamomi के इस स्मार्टफोन से होगा मुकाबला

Share this article
click me!