इस दिन आ रहा Lava का पहला 5G स्मार्टफोन 'AGNI 5G', मिलेंगे कई दमदार फ़ीचर

कई सालों बाद भारतीय फ़ोन निर्माता कंपनी Lava अपना पहला 5G फ़ोन ' Agani 5G लांच करने वाली है। फोन इंडिया में 9 नवंबर को लांच होने वाला है।

टेक डेस्क. भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Lava ने 9 नवंबर को भारत में अपना पहला 5G फ़ोन 'Lava Agni 5G' लांच करने की घोषणा की है। भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी ने ये दावा किया है कि यूजर को 5G इस्तेमाल करने में कोई समस्या नहीं आएगी। Lava Agni 5G के लांच के साथ कंपनी Xiaomi, Realme, Samsung जैसे बड़े ब्रांडों जैसी फ़ीचर को अपने फ़ोन में देने की बात कही है। Lava ने ऑफिसियल तौर पे कहा है कि फोन की लांच इवेंट 9 नवंबर दोपहर 12 बजे होगा। यूजर इसे Youtube की ऑफिशियल चैनल पर लाइव देख सकते हैं।

कम कीमत में शानदार फ़ीचर

Latest Videos

लांच से पहले अभी तक कोई लीक सामने नहीं आई है, लेकिन लिस्टिंग से ये पता चला है कि Lava Agni में होल पंच कैमरा होगा। डिस्प्ले 90 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। फ़ोन में 4 कैमरा दिया गया है। 64 MP का प्राइमरी कैमरा के साथ फ़ोन में मीडियाटेक का पॉवरफूल प्रोसेसर दिया गया है। फ़ोन में एंड्रॉइड 11 का सपोर्ट दिया गया है जो स्टॉक एंड्रॉइड स्क्रीन के साथ आएगा। मोबाइल में गेमिंग को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए ' Gaming Mode' भी दिया गया है। 

बड़ी बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट

91 Mobile की रिपोर्ट के अनुसार फ़ोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी होने का पता चला है। फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा या नहीं इसका कोई खुलासा सामने नहीं आया है। Lava Agni 5G  स्मार्टफोन सिंगल ब्लू कलर ऑप्शन में लांच होगा। आधिकारिक वेबसाइट से ये पता चला है कि कंपनी इसे इंडिया में 19,999 रुपए में  लांच कर सकती है।

Xiaomi और Realme को दे पाएगी टक्कर

Lava कई सालों से फ़ोन मार्केट से बाहर रही है। फिलहाल उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती Realme और Xiaomi जैसे बड़े ब्रांड है। कंपनी अगर बजट के अंदर अपने फ़ोन को लांच करती है तो ही उम्मीद है कि वो इस मार्केट में टिकेगी। सस्ते फ़ोन में सारे बड़े फीचर्स को देना सबसे बड़ी चुनौती है।

यह भी पढ़ें 

Realme Q3: लांच से पहले ही लीक हुई कीमत और डिटेल, धांसू कैमरे का मिलेगा सपोर्ट

Flipkart Big Diwali Sale: इन महंगे स्मार्टफोन पर मिल रहा बंफर डिस्काउंट, ऑफर का उठाएं मजा

दीवाली के दिन आ रहा Jio का ये धांसू फोन, फ़ीचर्स ने उड़ाये सबके होश

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी