Lenovo Tianiao Tablet: कम कीमत में लांच हुआ ये धांसू टैबलेट, मिलेंगे होश उड़ा देने वाले फीचर्स

Published : Nov 03, 2021, 01:27 PM ISTUpdated : Nov 03, 2021, 02:17 PM IST
Lenovo Tianiao Tablet:  कम कीमत में लांच हुआ ये धांसू टैबलेट, मिलेंगे होश उड़ा देने वाले फीचर्स

सार

Lenovo ने हाल ही में चीन में अपना एक नया बजट टैबलेट को लांच किया है। इसकी कीमत करीब 15,225  रूपए रखी गई है। आप इसे 10 नवंबर से lenovo की ऑफिसियल साइट से खरीद सकते हैं। 

टेक डेस्क. साल की शुरुवात में Lenovo ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में Lenovo Tab P11 Plus नाम का एक मिड रेंज टैबलेट लांच किया था। कंपनी अब फिर से चीन में एक नया टैब लांच की है जिसका नाम Lenovo Tianiao रखा गया है। ये टैबलेट प्लास्टिक और मेटल से मिलकर बना हुआ है, और इसका वजन करीब 490 ग्राम है। ये टैबलेट व्हाइट कलर ऑप्शन में लांच हुआ है।

कम कीमत में शानदार फीचर्स

टैबलेट में 11 इंच की डिस्प्ले दी गई है। ये टैबलेट TUV कंपनी से सर्टिफाइड है, यानी आप इस टैबलेट को धूप में आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। बात करें प्रोसेसर की तो इसमें Mediatek का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है। टैब में 6GB की रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। अगर आप स्टोरेज के बढ़ाना चाहते हैं तो आप माइक्रोएसएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। टैबलेट में 13 MP का रियर कैमरा दिया गया है। और सेल्फी के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें डॉल्बी का साउंड दिया गया है जिससे आप गाने का आनंद ले पाएंगे। 

फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है टैबलेट

टैबलेट में कीबोर्ड के साथ-साथ वाईफाई, ब्लूटूथ, टाइप-सी और जीपीएस जैसे शानदार फ़ीचर दिए गए हैं। ये डिवाइस एंड्रॉयड 11 पर रन करता है। पढ़ने वाले बच्चों के लिए इसमें सैकड़ो ऐप दी गई है। इसमें 20 W का फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपने टैबलेट को जल्दी चार्ज कर पाएंगे। 7,7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ ये टैबलेट लांच किया गया है।

टैबलेट की कीमत

Lenovo Tianjio Tab की कीमत 15,225 रुपए रखी गई है। इसे आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट ( Lenovo.in) से ऑर्डर कर सकते हैं। आप इसे 10 नवंबर को रात 9:30 बजे खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें 

Oppo A95: Samsung से पंगा लेने आ रहा है धांसू Smartphone, लीक से हुआ खुलासा

दीवाली के दिन आ रहा Jio का ये धांसू फोन, फ़ीचर्स ने उड़ाये सबके होश

WhatsApp में आ रहा है हैरान कर देने वाला फीचर, जानकर खुशी से झूम उठे फैन्स, बोले- वाह WhatsApp! मौज कर दी

PREV

Recommended Stories

UIDAI के नए आधार ऐप से घर बैठे कैसे चेंज करें मोबाइल नंबर?
नकली मोबाइल चार्जर की पहचान कैसे करें? इन स्टेप्स को फॉलो करके जानें एक्सपायरी डेट