Oppo A95: Samsung से पंगा लेने आ रहा है धांसू Smartphone, लीक से हुआ खुलासा

Published : Nov 03, 2021, 11:41 AM IST
Oppo A95: Samsung से पंगा लेने आ रहा है धांसू Smartphone, लीक से हुआ खुलासा

सार

Oppo A95 लांच होने से पहले ही लीक हो गया है। लीक से पता चला है कि फोन में पंच होल डिस्प्ले होगा और फ़ोन ट्रिपल कैमरे के साथ लांच होगा।

टेक डेस्क. Oppo का बजट फ़ोन Oppo A95 अपने लांच डेट के करीब है। लेकिन इसकी फ़ोटो और स्पेसिफिकेशन लीक हो गई है। लीक से पता चला है कि फ़ोन में पंच होल डिस्प्ले होगा और ये दो कलर में लांच होगा। Oppo के नए A सीरीज स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है,इसके अलावा ये फ़ोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आएगा। ये फ़ोन 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ बहुत जल्द लांच होगा। रिपोर्ट की माने तो Oppo A95 स्मार्टफोन में डिस्प्ले में होल पंच कटआउट देखने को मिलेगा जो फ़ोन की लुक को और बेहतर बनाता है। ये फ़ोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और सिल्वर में दिखाई देगा। हैंडसेट बिना बेजल्स के साथ आएगा यानी डिस्प्ले आपको बेहतर मिलने वाली है।

फीचर्स ने उड़ाये सबके होश

Oppo A95 में आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जो एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। रियर कैमरा 48 MP का है,और फ़ोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लांच होगा। फ़ोन में 8GB की रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। रैम को 5GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। इस फ़ोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पिछले लीक में खबर थी कि Oppo का A सीरीज स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 और ओप्पो का अपना ColorOS के साथ आएगा। बॉक्स में ईयरफोन भी दिया गया है। इस फ़ोन का 4G हैंडसेट को एशिया में लांच किया गया था। अभी इसकी कोई ऑफिसियल लांच डेट सामने नहीं आई है और ना ही ये पता चला है कि ये फ़ोन कितने रुपए में लांच होगा। 

यह भी पढ़ें 

Flipkart Big Diwali Sale: इन महंगे स्मार्टफोन पर मिल रहा बंफर डिस्काउंट, ऑफर का उठाएं मजा

दीवाली के दिन आ रहा Jio का ये धांसू फोन, फ़ीचर्स ने उड़ाये सबके होश

WhatsApp में आ रहा है हैरान कर देने वाला फीचर, जानकर खुशी से झूम उठे फैन्स, बोले- वाह WhatsApp! मौज कर दी

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स