अगले महीने Micromax इंडिया में लॉन्च करेगा नया फोन, Lava को देगा कड़ी टक्कर

एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोमैक्स (Micromax) 15 दिसंबर को अपने स्मार्टफोन की अगली लाइनअप लॉन्च करना चाह रही है। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि कितने स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2021 12:59 PM IST

टेक डेस्क.माइक्रोमैक्स (Micromax) ने इस साल की शुरुआत में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी की थी। अब, कंपनी अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाह रही है। एक नए लीक के अनुसार, कंपनी दिसंबर के मध्य में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की सोच रही है। टिपस्टर हृदेश मिश्रा के अनुसार, माइक्रोमैक्स अपने अगले स्मार्टफोन्स को 15 दिसंबर को लॉन्च करना चाहता है। हालांकि, उन्होंने फिलहाल फोन के नाम और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है।

इसी साल माइक्रोमैक्स (Micromax) ने लॉन्च थे दो स्मार्टफोन 

याद करने के लिए आपको बता दें कि माइक्रोमैक्स को पहले देश में अपने Micromax IN Note 1 Pro को लॉन्च करने के लिए तैयार होने के लिए कहा गया था। कथित तौर पर हैंडसेट को गीकबेंच पर साथ देखा गया था। डिवाइस को MediaTek के पॉवरफूल प्रोसेसर के साथ देखा गया था, जो कथित तौर पर MediaTek Helio G90 चिपसेट हो सकता है। इसके अलावा, डिवाइस पर 4GB रैम के साथ आएगा और Google के Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। अभी ये कन्फर्म नही है कि फोन 5G होगा या नही लेकिन Lava को टक्कर देने के लिए नया फोन लॉन्च करने की उम्मीद है।

गीकबेंच लिस्टिंग से हुआ खुलासा

गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, माइक्रोमैक्स इन नोट 1 प्रो 519 का सिंगल-कोर स्कोर और 1,673 का मल्टी-कोर स्कोर हासिल करने में कामयाब रहा। फिलहाल यह साफ नहीं है कि कंपनी माइक्रोमैक्स इन नोट 1 प्रो को अगले महीने लॉन्च करेगी या नहीं। माइक्रोमैक्स ने इसी साल अगस्त में Micromax IN 2 B स्मार्टफोन लॉन्च किया, जो माइक्रोमैक्स इन 1 बी का अपग्रेडेड वर्जन है। इस डिवाइस की कीमत 4GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज के लिए 7,999 रुपए और 6GB रैम/64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 8,999 रुपए है।

Micromax In 2B, Unisoc T610 ऑक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित है और Google के Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है और इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और इसे 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें.

TRAI Report : मुकेश अंबानी की जियो ने अगस्‍त में हर सेकंड गंवाए 7 कस्‍टमर

Virus Alert: गूगल ने बैन किये ये 15 मोबाइल ऐप, तुरंत करें करे अपने मोबाइल फ़ोन से डिलीट

WhatsApp ला रहा कमाल का सेफ्टी फ़ीचर, अब Flash Calls फीचर्स की मदद से कम होंगे फ्रॉड

Share this article
click me!