OPPO ने लॉन्च किया अब तक का सबसे Beautiful स्मार्टफोन, देखकर आप भी दे बैठेंगे दिल,जानिए जबरदस्त फीचर्स

OPPO A57e: ओप्पो ने हाल ही में भारत में एक नया किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Oppo A57e एक मीडियाटेक चिपसेट, एक बड़ी बैटरी और पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप के साथ आता है। इए भारत में OPPO A57e की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पर एक नज़र डालते हैं।

Anand Pandey | Published : Sep 1, 2022 1:59 PM IST

टेक डेस्क. OPPO ने भारत में A-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 15,000 रुपये से कम के अपने नए बजट स्मार्टफोन  OPPO A57e लॉन्च किया है। नया ओप्पो स्मार्टफोन काफी हद तक A57 जैसा है, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। A57 और A57e की कीमत भी भारत में समान है। मामूली अंतर में सिंगल स्पीकर सेटअप, ब्लूटूथ 5.2 के लिए सपोर्ट और A57e पर सिंगल स्टोरेज विकल्प शामिल हैं। फोन घुमावदार कोनों के साथ एक फ्लैट फ्रेम डिजाइन को स्पोर्ट करता है। यह फ्रंट कैमरे के लिए डिस्प्ले के टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। ओप्पो ने फोन को मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ भी लॉन्च किया है। आइए भारत में OPPO A57e की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पर एक नज़र डालते हैं।

 OPPO A57e की कीमत

Latest Videos

OPPO ने A57e को अपने नए बजट 4G स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया है। फोन को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। यह 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यूजर 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके इसकी स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। इसकी कीमत 13,999 रुपये है। A57e 4G फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। ग्राहक फोन को ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदना चुन सकते हैं।

OPPO A57e की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी है। फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें MediaTek Helio G35 SoC प्रोसेसर भी दिया गया है, जो एक एंट्री-लेवल ऑफरिंग है। डिवाइस में 6.56-इंच का IPS LCD भी है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। इसमें फ्रंट कैमरे के लिए ऊपर की तरफ वॉटरड्रॉप नॉच है। ओप्पो फोन को पिछले हिस्से पर डुअल-कैमरा सेटअप के साथ पेश कर रहा है। फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर है। फोन में एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी है। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है। फोन एंड्रॉइड 12-आधारित ColorOS 12.1 आउट ऑफ द बॉक्स चलता है।

यह भी पढ़ेंः-WhatsApp ला रहा जबरदस्त फीचर, अब ग्रुप में जुड़ने से पहले देख पाएंगे पार्टिसिपेंट का प्रोफाइल पिक्चर

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024