Samsung Galaxy A13 5G: लांच होने से पहले ही लीक हो गया ये धांसू फ़ोन, सबकी बोलती करेगा बंद

Published : Nov 05, 2021, 10:15 AM ISTUpdated : Nov 05, 2021, 10:17 AM IST
Samsung Galaxy A13 5G: लांच होने से पहले ही लीक हो गया ये धांसू फ़ोन, सबकी बोलती करेगा बंद

सार

Samsung का Galaxy A13 5G की लांच होने से पहले लीक निकल कर सामने आई है।  फ़ोन में 50MP  का प्राइमरी कैमरा दिए गया है। फ़ोन की लुक पिछले महीने सितम्बर में लांच हुई Galaxy A12 जैसी है। 

टेक डेस्क. Samsung Galaxy A13 5G अभी लांच नहीं हुआ है, अभी कंपनी इस पर काम कर रही है। हाल ही की लीक से ये पता चला है कि आने वाला Galaxy A- Series स्मार्टफोन में कैमरा शानदार होने वाला है। इसी साल लांच Samsung A12 का ये अपग्रेडेड वर्जन होने वाला है। फ़ोन में चार कैमरे दिए गए हैं जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। दक्षिण कोरियाई पब्लिशर 'The Elec' की रिपोर्ट के अनुसार Samsung अपनी आने वाले Samsung Galaxy A13 में 50MP का प्राइमरी कैमरा होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और दो 2MP के मैक्रो और डेप्थ सेंसर शामिल होंगे। सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए फ़ोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A13 5G की स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी A13 5G पिछले कुछ हफ्तों से अफवाहों में है। हाल के लीक से पता चलता है कि इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC प्रोसेसर और 6.48-इंच का फुल-एचडी + एलसीडी डिस्प्ले हो सकती है। रिपोर्ट की माने तो स्मार्टफोन तीन अलग-अलग रैम और स्टोरेज में आता है  पहला 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरिएंट है और दूसरा  6GB RAM + 128GB स्टोरेज और तीसरा 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला वैरिएंट शामिल हैं।

कब लांच होगा फ़ोन 

स्मार्टफोन में  साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर  दिया गया है। फ़ोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसकी कोई लीक सामने निकल कर नहीं आई है की इसे इंडिया में किस नाम से और कब लांच किया जाएगा। ये अभी अफवाहों में ही है। कंपनी ने भी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। 

यह भी पढ़ें 

Oppo A95: Samsung से पंगा लेने आ रहा है धांसू Smartphone, लीक से हुआ खुलासा

बीमार रहने वाले लोगों के लिए लांच हुआ सबसे खास 5G स्मार्टफोन, हेल्थ पर रखेगा कड़ी नज़र

जल्द लांच होंगे Xiaomi के दो नए धांसू स्मार्टफोन,फीचर्स ने उड़ाए सबके होश

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स