कहीं अटक न जाए ATM में आपका पैसा, यहां जानें SBI ने कैश ट्रांजेक्शन रूल्स में क्या किए बदलाव

अगर आपका अकाउंट भी SBI बैंक में हैं तो आपको बता दें कि एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने के लिए अब आपको एक खास ओटीपी देना होगा। यह ओटीपी देने के बाद ही मशीन आपको कैश डिलीवर करेगी और अगर आपने यह ओटीपी नहीं डाला तो आपका कैश फंस जाएगा।

टेक न्यूज. Big change in SBI ATM Cash Withdrawl Rule: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने एटीएम ट्रांजेक्शन को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। अगर आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। आपको बता दें कि एसबीआई ने अब एटीएम से कैश निकालने के नियम में कुछ बदलाव किए हैं जिसके तहत अब कस्टमर्स को कैश निकालने के लिए एटीएम में एक स्पेशल नंबर देना पड़ेगा। इस नए नियम के तहत Cash Withdrawl करते वक्त कस्टमर्स को उनके मोबाइल पर एक OTP मिलेगा जिसे डालने के बाद ही एटीएम से कैश निकाला जा सकेगा। हालांकि, यह ओटीपी 10,000 या उससे ज्यादा रकम निकालने पर ही डालना होगा। अगर आप यह नंबर नहीं डालेंगे तो आपका कैश अटक जाएगा। बैंक ने इसकी जानकारी देते हुए अपने कस्टमर्स को नए नियमों के बारे में समझाया है। इस खबर में जानिए इन नए नियमों के बारे में...

क्या है नियम?
इन नए नियम के तहत में बैंक ने कस्टमर्स को आए दिन होने वाले फ्रॉड से बचाने के लिए 10,000 या उससे ज्यादा रकम निकालने पर ओटीपी डालना अनिवार्य कर दिया है। प्रोसेस के तहत जब भी एसबीआई का कोई कस्टमर एटीएम से 10 हजार रुपए निकालेगा तो उसे अपने अपने कार्ड की पिन के साथ बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया एक ओटीपी भी शेयर करना होगा।

Latest Videos

कैसा होगा यह पूरा प्रोसेस?
- एटीएम से जब भी 10 हजार रुपए या उससे अधिक रकम निकालने जाएं तो अपना फोन जरूर साथ लेकर जाएं।
- जब आप एटीएम में 10 हजार रुपए कैश निकालने के लिए रिक्वेस्ट करेंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- ये ओटीपी चार अंकों की संख्या का होगा जो कस्टमर्स को सिर्फ सिंगल ट्रांजेक्शन के लिए मिलेगा। यानि की हर बार 10 हजार के ट्रांजेक्शन पर नया ओटीपी आएगा।
- आपको कैश निकालने के लिए स्क्रीन पर बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा।

कस्टमर्स को फ्रॉड और चोरों से बचाने की पहल
बैंक ने इन नए नियमों की जानकारी देते हुए कहा, 'SBI एटीएम में ट्रांजेक्शन के लिए शुरू किया गया OTP बेस्ड कैश ट्रांजेक्शन प्रोसेस हमारी तरफ से एक सुरक्षित कदम है। इस रूल के जरिए हम हमारे कस्टमर्स को फ्रॉड और चोरों से बचाने की पहल कर रहे हैं और यही हमेशा से हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।' बता दें कि SBI देश का सबसे बड़ा Public Sector Bank है। भारत में SBI इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या लगभग  9.1 करोड़ और 2 करोड़ है।

ये भी पढ़ें...

YouTube features Update: अब यूट्यूब शॉर्ट्स पर होगी शॉपिंग, अपने प्रोडक्ट को टैग कर सकेंगे इन्फ्लुएंसर्स

भारत के लिए सस्ती कारें बनाएगी Elon Musk की कंपनी Tesla, G20 समिट में शेयर किया प्लान

इन 4 बाइक्स के साथ जल्द ही इंडियन मार्केट में एंट्री करेगी चाइनीज ऑटोमोबाइल कंपनी QJmotor

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Ravichandran Ashwin Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं रविचंद्रन अश्विन, जानें कितनी है नेटवर्थ
LIVE🔴: गृह मंत्री अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal