सार
इस फीचर की मदद से इन्फ्लुएंसर्स (influencers) अपने शॉर्ट्स वीडियो में ही अपने प्रोडक्ट को टैग कर सकेंगे जिसे व्यूअर्स वहीं से खरीद भी सकते हैं। यूएस के चुनिंदा इन्फ्लुएंसर्स के लिए ओपन यह affiliate marketing program क्रिएटर्स को अपने शॉर्ट्स के जरिए पैसे कमाने का एक और मौका देगा।
टेक न्यूज. YouTube Shorts जल्द ही प्लेटफॉर्म पर नए शॉपिंग फीचर को शामिल करेगा जिसमें affiliate marketing और शॉर्ट्स के जरिए टैग किए गए प्रोडक्ट खरीदने की क्षमता शामिल होगी। अमेरिकन टेक्नोलॉजी न्यूज वेब साइट The Verge की मानें तो इस अपडेट के बारे में एक ब्रिटिश न्यूजपेपर ने जानकारी दी है। फिलहाल Youtube अमेरिका, भारत, ब्राजील, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में यूएस बेस्ड क्रिएटर्स और ऑडियंस के साथ शॉपिंग फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है।
वीडियो देखकर डायरेक्ट प्रोडक्ट खरीद सकेंगे व्यूअर्स
रिपोर्ट की मानें तो इस फीचर की मदद से इन्फ्लुएंसर्स (influencers) अपने शॉर्ट्स वीडियो में ही अपने प्रोडक्ट को टैग कर सकेंगे जिसे व्यूअर्स वहीं से खरीद भी सकते हैं। यूएस के चुनिंदा इन्फ्लुएंसर्स के लिए ओपन यह affiliate marketing program क्रिएटर्स को अपने शॉर्ट्स के जरिए पैसे कमाने का एक और मौका देगा। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, डॉलर के विज्ञापन पर चलने वाले इस प्लेटफार्मों के लिए शॉपिंग फीचर जोड़ना यह बताता है कि यह यकीनन ही ई-कॉमर्स फील्ड में और अधिक विस्तार करने पर विचार कर रहा है।
टिक-टॉक से जारी है कॉम्पिटीशन
माना जा रहा है कि इस Affiliate programs और अन्य शॉपिंग फीचर्स के जरिए YouTube कंटेंट क्रिएटर्स को लुभा सकता है। गौरतलब है कि कंपनी अपने शॉर्ट्स फीचर के जरिए टिक-टॉक के साथ कॉम्पिटीशन करती है। बता दें कि पिछले हफ्ते ही टिकटॉक ने भी अपने लंबे समय से प्रतीक्षित शॉप प्रोग्राम की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसमें यूजर्स सीधे ऐप में प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। यूएस में टेस्टिंग होने से पहले यह फीचर यूके और दक्षिण पूर्व एशियर के कुछ हिस्सों में उपलब्ध था।
ये भी पढ़ें...
भारत के लिए सस्ती कारें बनाएगी Elon Musk की कंपनी Tesla, G20 समिट में शेयर किया प्लान
इन 4 बाइक्स के साथ जल्द ही इंडियन मार्केट में एंट्री करेगी चाइनीज ऑटोमोबाइल कंपनी QJmotor