- Home
- Auto
- Bikes
- इन 4 बाइक्स के साथ जल्द ही इंडियन मार्केट में एंट्री करेगी चाइनीज ऑटोमोबाइल कंपनी QJmotor
इन 4 बाइक्स के साथ जल्द ही इंडियन मार्केट में एंट्री करेगी चाइनीज ऑटोमोबाइल कंपनी QJmotor
- FB
- TW
- Linkdin
SRC500
SRC500 में बेनेली इम्पीरियल 400 से काफी मिलता जुलता 480 CC का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन (19.0kW/5750 RPM, 36.0NM/4250 RPM) है। इस बाइक की मैक्सिमम पावर 19KW/5750RPM है। वहीं इसमें 15 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है।
SRK400
क्यूजे मोटर्स का यह मॉडल 400cc पैरेलल-ट्विन मोटर के साथ आता है। यह मोटर 41.5hp और 37Nm जेनरेट करती है। इसका लुक बेनेली TNT 300 के जैसा है। वहीं इसमें 13.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है।
SRV300
कंपनी का यह मॉडल हल्का रोडस्टर है। इसमें भी ट्विन इंजन है। इस मॉडल को हार्ले-डेविडसन के रूप में रीबैज किया जा सकता है और कई एशियाई बाजारों में बेचा जा सकता है।
SRC250
ट्विन-सिलेंडर इंजन होने के बावजूद भी इस बाइक में 249 CC का एयर कूल्ड इंजन है। यह 8,000 rpm पर 17.7 HP की पावर और टॉर्क 16.5Nm जनरेट कर सकती है। इसमें 14 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ अटैच्ड USB चार्जर मिलता है।
ये भी पढ़ें...
अब अमेजन पर छाए छंटनी के बादल, कंपनी ने कर्मचारियों को दूसरी जॉब खोजने को कहा