चाइनीज शॉर्ट वीडियो मेकिंग एंड शेयरिंग ऐप टिकटॉक के भारत में बैन कर दिए जाने के बाद अमेरिका ने भी उस पर पाबंदी लगा दी है। इसके बाद भारत में Triller नाम का ऐप बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है। यह भी टिकटॉक जैसा ही वीडयो मेकिंग ऐप है।
टेक डेस्क। चाइनीज शॉर्ट वीडियो मेकिंग एंड शेयरिंग ऐप टिकटॉक के भारत में बैन कर दिए जाने के बाद अमेरिका ने भी उस पर पाबंदी लगा दी है। इसके बाद भारत में Triller नाम का ऐप बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है। यह भी टिकटॉक जैसा ही वीडयो मेकिंग ऐप है। पिछले करीब डेढ़ महीने में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर से इसे 4 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। दुनिया के फेमस सेलिब्रिटीज भी इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।
किसने बनाया यह ऐप
Triller ऐप को अमेरिका के लॉस एंजिलिस की एक कंपनी ने डेवलप किया है। इस कंपनी का नाम प्रॉक्सिमा मीडिया है। यह कंपनी हॉलीवुड प्रोड्यूसर रेयान कवनुघ और बॉबी सर्नेवेष्ठ की है। Triller के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बॉबी सर्नेवेष्ठ का कहना है कि इस ऐप ने यूट्यूब, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और दूसरे कई ऐप को पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, ग्रेट ब्रिटेन और इटली सहित दुनिया के करीब 50 देशों में यह नंबर-1 पर पहुंच गया है। भारत में भी यह तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है।
टिकटॉक जैसा ही है ट्रिलर
ट्रिलर टिकटॉक की तरह ही शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप है। इसके जरिए म्यूजिक वीडियो बनाए सकते हैं। इसमें ऑटो एडिटिंग फीचर दिया गया है। वीडियो को खूबसूरत बनाने के लिए इसमें 100 से ज्यादा फिल्टर्स, टेक्स्ट, ड्रॉइंग और इमोजी दी गई है। इसकी लाइब्रेरी से टॉप ट्रेंडिंग गानों को एक्सेस किया जा सकता है। वीडियो बनाकर कुछ सेकंड में उसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा सकता है।
बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज कर रहे इसका यूज
इस ऐप के अभी दुनिया भर में 7 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। इसे अब तक 25 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। एक महीने में इस ऐप ने 500 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। इस ऐप को माइक टायसन जैसे सेलिब्रिटी ने अपनाया है। स्नूप डॉग, लील वेन और द वीकेंड जैसे सेलिब्रिटी इसके स्ट्रैटजिक पार्टनर हैं। वहीं भुवन बम, अरमान मलिक और टिकटॉक स्टार आवेज दरबार जैसे सेलिब्रिटी इसके कंटेंट क्रिएटर्स हैं।