Twitter को टक्कर देगा ये सोशल प्लेटफॉर्म ! एलन मस्क ने कंपनी से निकाला तो कर्मचारी बना रहे अल्टरनेटिव एप

ट्विटर को चुनौती देने उसके ही दो एम्प्लॉई अल्टरनेटिव एप पर काम कर रहे हैं। इन एम्प्लॉइज को ट्विटर ने पिछले महीने नवंबर में हुई छंटनी में कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके साथ ही दो अन्य एप को भी ट्विटर का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है।

टेक डेस्क : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को टक्कर देने यूजर्स के सामने एक नया एप आ सकता है। दरअसल एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर को खरीदने के बाद उसमें कई तरह के बदलाव किए हैं। इसका खामियाजा सबसे ज्यादा एप्लॉइज को उठाना पड़ा। करीब आधे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। कंपनी अपने नियमों में भी कई बदलाव कर रही है। यही कारण है कि कई यूजर्स ट्विटर के अल्टरनेटिव एप की तलाश कर रहे हैं। वैसे तो मार्केट में ट्विटर के कई अल्टरनेटिव एप हैं लेकिन कंपनी से निकाले गए दो एम्प्लॉइज ट्विटर को टक्टर देने एक नया अल्टरनेटिव एप बना रहे हैं। इसका नाम भी रख लिया गया है।

ट्विटर को टक्कर देगा यह एप
अल्फोंजो फोंज टेरेल और डेवारिस ब्राउन ट्विटर की छंटनी के शिकार बने हैं। इसी साल नवंबर में उन्हें कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसके बाद से ही दोनों अल्टरनेटिव पर काम कर रहे हैं। दोनों स्पिल (Spill) नाम के एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बना रहे हैं, जिसे ट्विटर के विकल्प के तौर पर बताया जा रहा है। टेरेल और ब्राउन का अपने एप को लेकर कहना है कि स्पिल एप कल्चर ड्राइवर्स को पूरा करेगा और ब्लैक ट्विटर के क्रिएटर्स के लिए रिफ्यूजी की तरह काम करेगा। उन्होंने बताया कि यह एक रियल टाइम कन्वर्सेशनल प्लेटफॉर्म है। इसमें संस्कृति का खास ख्याल रखा गया है। अगले महीने जनवरी में इस एप को लॉन्च कर दिया जाएगा।

Latest Videos

ट्विटर का एक और प्रतिद्वंदी
भारत में ट्विटर के प्रतिद्वंदी के तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'कू' और मैस्टोडॉन को भी देखा जा रहा है। ट्विटर द्वारा प्रतिद्वंद्वी कू (Koo) के ट्विटर हैंडल को सस्पेंड करने के बाद उस पर कई आरोप भी लगाए गए हैं। कई यूजर्स का यहां तक कहना है कि कू की पॉपुलैरिटी ट्विटर से देखी नहीं जा रही है और वह इससे डरा हुआ है। इसी कारण से अकाउंट बंद किए जा रहे हैं। वहीं, कू का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद इसके सह-संस्थापक ने ट्विटर की पॉलिसी पर ही सवाल उठा दिए हैं। मैस्टोडॉन (Mastodon) का अकाउंट पहले ही सस्पेंड है।

इसे भी पढ़ें
Year Ender 2022 : इस साल लॉन्च हुए एक से बढ़कर एक धांसू 5G स्मार्टफोन, यहां देखें फीचर्स

पुराने मोबाइल फोन से इस तरह बनाएं CCTV कैमरा, घर की सिक्योरिटी में आएगा काम

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna