Alert ! फट सकता है Geyser..आपकी एक गलती करा सकती है बड़ा नुकसान

Published : Jan 17, 2023, 01:14 PM IST
Alert ! फट सकता है Geyser..आपकी एक गलती करा सकती है बड़ा नुकसान

सार

सर्दी के मौसम में गर्म पानी का इस्तेमाल ज्यादा होता है। ऐसे में कई घरों में गीजर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन गीजर खरीदते समय आपकी एक गलती नुकसान भी करा सकती है। कई बार तो वाटर हीटर फट भी सकता है।

टेक डेस्क : उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ दिनों तक ठंडी रह सकती है। ऐसे में कई घरों में वॉटर हीटर (Water Heater) का इस्तेमाल होता है। इससे पानी को गर्म किया जाता है। बर्तन धोना हो या नहाना या फिर कपड़े धोना हर काम में गर्म पानी का यूज होता है। ऐसे में गीजर (Geyser) खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। कई बार आपकी एक छोटी सी गलती से गीजर फट भी सकता है। इसलिए जब भी गीजर खरीदने जाएं हैवल्स इंडिया के जॉइंट प्रेसीडेंट अवनीत सिंह गंभीर के ये टिप्स जरूर याद रखें...

इस तरह गीजर को रखें सेफ
गीजर का इस्तेमाल काफी सावधानी से करना चाहिए। इसे खरीदते वक्त कुछ बातों को कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। गीजर में खास सिक्योरिटी फीचर होने चाहिए, जिससे आप सेफ रह सकें। जैसे- लीकेज होने पर बिजली सप्लाई बंद हो जाना, प्लग में पानी जाने के बाद भी झटका न लगना। गीजर खरीदते वक्त अच्छे मैटेरियर से बने गीजर को ही खरीदना चाहिए। यह भी देखें कि वॉटर हीटर शॉक प्रूफ हो। इसमें प्रेशर कंट्रोल फीचर होना भी जरूरी होता है। क्योंकि इन्हीं से अतिरिक्त दबाव संभलता है और टैंक फटने की समस्या नहीं होती है।

कौन सा गीजर खरीदना चाहिए
गीजर खरीदते वक्त सस्ते और छोटे साइज के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। ये गीजर ज्यादा गर्म पानी भी नहीं दे पाते हैं। ऐसे में जब भी वॉटर हीटर खरीदें तो इस बात को ध्यान में रखें कि गीजर खरीद क्यों रहे हैं? किचन के लिए गीजर लेना है तो 1 लीटर, 3 लीटर और 6 लीटर गीजर ले सकते हैं और जब बाथरूम के लिए गीजर खरीदें तो 10 लीटर से 35 लीटर वाले गीजर अच्छे माने जाते हैं।

गीजर की रेटिंग जरूरी
आजकल मार्केट में कई तरह के गीजर आ चुके हैं। नई टेक्नोलॉजी वाले वॉटर हीटर ज्यादा पावर कंज्यूम करते हैं। इसलिए नया वॉटर हीटर खरीदते समय स्टार रेटिंग को जरूर देखें। इससे बिजली बचाने में मदद मिलती है। जैसे- 5 स्टार रेटिंग वाले गीजर 25 प्रतिशत तक बिजली को बचा सकते हैं। 

खरीदने की बाद की सर्विस
कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो गीजर को खरीद तो लेते हैं, लेकिन यह पता नहीं कर पाते कि इसके बाद कंपनी सर्विस देगी या नहीं। कंपनी कितने साल की वारंटी दे रही है। इसलिए गीजर खरीदते समय अच्छे ब्रांड का ही गीजर खरीदें, जो ज्यादा वारंटी देते हैं।

इसे भी पढ़ें
आपकी नींद उड़ा सकता है ChatGPT के ये फर्जी एप, बचकर रहें वरना लग सकता है चूना

छोटी सी Trick..और पता चल जाएगा कहीं रिकॉर्ड तो नहीं हो रही है आपकी कॉल


 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स