Airtel Recharge: 22 से 100 रुपए तक, देखें एयरटेल के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान

Published : Aug 22, 2025, 10:40 AM IST
airtel recharge

सार

Lowest recharge of airtel: एयरटेल के बेस्ट रिचार्ज प्लान। सिर्फ 100 रुपये से कम में पाएं 1GB से लेकर अनलिमिटेड डेटा पैक। जानिए एयरटेल के 22, 26, 33, 49, 77, 99 और 100 रुपये वाले टॉप रिचार्ज के फायदे और वैधता

Airtel Recharge Plan: जियो के बाद एयरटेल देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जो करोड़ों लोगों तक सर्विस पहुंचा रही है। ऐसे में अगर आप भी एयरटेल यूजर हैं और अक्सर आपका डेटा खत्म हो जाता है तो एयरटेल के टॉप रिचार्ज (Airtel top up recharge) की लिस्ट बताएंगे, जो आपके काम आ सकते हैं। खास बात है कि इसके लिए आपको 100 रुपए से ज्यादा खर्च नहीं करने पड़ेंगे, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

22 Airtel Recharge

यदि आपके रिचार्ज की डेली लिमिट खत्म हो गई है तो आप एक दिन के लिए 22 रुपए का रिचार्ज चुन सकते हैं। यहां पर एक दिन की वैधता के साथ 1GB डेटा मिलता है। ध्यान रहे कि इस पैक में कॉलिंग की सुविधा नहीं है।

ये भी पढ़ें- Google Pixel 10 निकला टॉप क्लास स्मार्ट ! 7 AI फीचर्स कर देंगे हैरान

26 Airtel Recharge

बहुत से लोगों को 26 रुपए वाला एयरटेल रिचार्ज भी बहुत पसंद आता है। यहां पर आपको एक दिन के लिए 1.5GB डेटा इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है।

33 Airtel Recharge

अगर आप ज्यादा डेटा चाहते हैं तो 33 रुपए वाला टॉपअप रिचार्ज चुन सकते हैं। यहां पर आपको 1 दिन की वैधता में 2GB डेटा मिलता है।

ये भी पढ़ें- सोफा सेट पर धमाकेदार ऑफर, 10 हजार से कम में पाएं स्टाइलिश डिजाइन !

49 Airtel Recharge

ये एयरटेल का सबसे पॉपुलर रिचार्ज प्लान है। जहां पर यूजर्स एक दिन की वैधता संग जितना चाहे उतना यानी अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

77 Airtel Recharge

अगर आप इमरजेंसी के लिए फोन में रिचार्ज संग एक्स्ट्रा डेटा रखना चाहते हैं तो 77 रुपए वाला प्लान चुन सकते हैं। यहां पर सात दिनों की वैधता संग कुल 5GB डेटा मिलेगा।

99 Airtel Recharge

99 रुपए का एयरटेल टॉप रिचार्ज ऑफर करता है। जहां पर आपको 28 दिनों की वैधता के साथ हर रोज 1GB डेटा मिलता है। इस प्लान को भी खूब पसंद किया जाता है।

100 Airtel Recharge

ये टॉप-अप रिचार्ज उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है, जो डेटा के साथ एंटरटेनमेंट का मजा चाहते हैं वो इसे चुन सकते हैं। यहां पर आपको 30 दिनों की वैधता के साथ 5GB डेटा और JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स