Google Pixel 10 निकला टॉप क्लास स्मार्ट ! 7 AI फीचर्स कर देंगे हैरान

Published : Aug 21, 2025, 06:57 PM IST
Google Pixel 10 5G

सार

Google Pixel 10 AI features: गूगल पिक्सल 10 लॉन्च हो चुका है। Tensor G5 चिप और Gemini Nano AI के साथ यह स्मार्टफोन Magic Cue, Voice Translation और कई एडवांस AI फीचर्स के साथ आता है। 

Google Pixel 10: गूगल ने 20 अगस्त को पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसका इंतजार लंबे वक्त से किया जा रहा था। ये सीरीज नई Tensor G5 चिप और Gemini Nano AI के साथ आती है, जो यूजर्स को और भी ज्यादा स्मूद एक्सपीरियंस देंगी। ऐसे में आज हम Pixel 10 से जुड़े उन 7 AI फीचर्स के बारे में बताएंगे, जो इस स्मार्टफोन को और भी ज्यादा खास बना देती है।

Tensor G5 और Gemini Nano चिप का इस्तेमाल

पिक्सल 9 के मुकाबले Pixel 10 में Tensor G5  चिप का यूज किया गया है, जो पहले से ज्यादा तेज एक्सपीरियंस देगा। पहले स्मार्टफोन में मैजिस क्यू जैसे फीचर्स को चलाना मुश्किल भरा काम था, लेकिन यूजर्स को फ्रेंडली एक्सपीरियंस देते हुए फोन में Gemini Nano का इस्तेमाल किया गया है।

Magic Cue फीचर

पिक्सल 10 में न्यू स्मार्ट असिस्टेंट के तौर पर Magic Cue दिया गया है। जो जीमेल- कैलेंडर, मैसेज और स्क्रीनशॉट से जुड़ी जानकारी सही समय पर पेश करता है। उदाहरण के लिए आप कहीं सफर कर रहे हैं और लैंडिंग की टाइमिंग याद नहीं है तो सीधे मैजिक क्यू का इस्तेमाल कर जवाब जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Pixel 10 vs Pixel 9 Pro: अपग्रेड करना सही रहेगा या बचाएं पैसे? जानें यहां

वॉयस ट्रांसलेशन

भाषा अलग होने पर लोगों को एक-दूसरे से बात करने में बहुत दिक्कत होती है। गूगल पिक्सल में भाषा बदलने वाला फीचर दिया गया है, ताकि सामने वाले की बात आसानी से समझी जा सकें। अभी के लिए ये फीचर हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेच समेत 11 भाषाओं पर काम करता है।

Gemini Live फीचर

जैमिनी लाइव ने पिक्सल 10 को और भी स्मार्ट बना दिया है। यदि आप कैमरा और स्क्रीन शेयर कर रहे हैं तो ये हर स्टेप्स के बारे में बताएगा कि कब और कहां क्या करना है।

ये भी पढ़ें- Google Pixel 10 Series तहलका मचाने को तैयार, फीचर-कैमरा से कीमत तक, जानें क्या कुछ होगा खास?

Pixel Journal फीचर

पिक्सल जर्नल फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का है, जो लिखना पढ़ना पसंद करते हैं। यह नोट्स के हिसाब से ये प्रॉम्प्ट्स और रिफ्लेक्शन आइडिया भी सजेस्ट करेगा। जिसे प्राइवेट और पासवर्ड से प्रोटक्ट किया जा सकता है।

Gboard राइटिंग टूल

स्टूडेंट से लेकर हर उम्र के लोगों के लिए ये राइटिंग टूल कमाल का है। यहां पर आप किसी भी टेक्स्ट की ग्रामर और स्पेलिंग इरर दूर करने के साथ उसे फॉर्मल या फिर साधारण तरीके से लिख सकते हैं। 

रिकॉर्डर करेगा म्यूजिक स्टूडियो का काम

अगर सिंगिंग का शौक है तो पिक्सल 10 में मौजूद रिकॉर्डर को म्यूजिक स्टूडियो के तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर कोई भी धुन डालने पर ये रिकॉर्डर पूरा का गाना पॉप, जैसा या फिर अन्य किसी स्टाइल में तैयार कर सकता है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स