Google Pixel 10: गूगल ने 20 अगस्त को पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसका इंतजार लंबे वक्त से किया जा रहा था। ये सीरीज नई Tensor G5 चिप और Gemini Nano AI के साथ आती है, जो यूजर्स को और भी ज्यादा स्मूद एक्सपीरियंस देंगी। ऐसे में आज हम Pixel 10 से जुड़े उन 7 AI फीचर्स के बारे में बताएंगे, जो इस स्मार्टफोन को और भी ज्यादा खास बना देती है।
पिक्सल 9 के मुकाबले Pixel 10 में Tensor G5 चिप का यूज किया गया है, जो पहले से ज्यादा तेज एक्सपीरियंस देगा। पहले स्मार्टफोन में मैजिस क्यू जैसे फीचर्स को चलाना मुश्किल भरा काम था, लेकिन यूजर्स को फ्रेंडली एक्सपीरियंस देते हुए फोन में Gemini Nano का इस्तेमाल किया गया है।
पिक्सल 10 में न्यू स्मार्ट असिस्टेंट के तौर पर Magic Cue दिया गया है। जो जीमेल- कैलेंडर, मैसेज और स्क्रीनशॉट से जुड़ी जानकारी सही समय पर पेश करता है। उदाहरण के लिए आप कहीं सफर कर रहे हैं और लैंडिंग की टाइमिंग याद नहीं है तो सीधे मैजिक क्यू का इस्तेमाल कर जवाब जान सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Pixel 10 vs Pixel 9 Pro: अपग्रेड करना सही रहेगा या बचाएं पैसे? जानें यहां
भाषा अलग होने पर लोगों को एक-दूसरे से बात करने में बहुत दिक्कत होती है। गूगल पिक्सल में भाषा बदलने वाला फीचर दिया गया है, ताकि सामने वाले की बात आसानी से समझी जा सकें। अभी के लिए ये फीचर हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेच समेत 11 भाषाओं पर काम करता है।
जैमिनी लाइव ने पिक्सल 10 को और भी स्मार्ट बना दिया है। यदि आप कैमरा और स्क्रीन शेयर कर रहे हैं तो ये हर स्टेप्स के बारे में बताएगा कि कब और कहां क्या करना है।
ये भी पढ़ें- Google Pixel 10 Series तहलका मचाने को तैयार, फीचर-कैमरा से कीमत तक, जानें क्या कुछ होगा खास?
पिक्सल जर्नल फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का है, जो लिखना पढ़ना पसंद करते हैं। यह नोट्स के हिसाब से ये प्रॉम्प्ट्स और रिफ्लेक्शन आइडिया भी सजेस्ट करेगा। जिसे प्राइवेट और पासवर्ड से प्रोटक्ट किया जा सकता है।
स्टूडेंट से लेकर हर उम्र के लोगों के लिए ये राइटिंग टूल कमाल का है। यहां पर आप किसी भी टेक्स्ट की ग्रामर और स्पेलिंग इरर दूर करने के साथ उसे फॉर्मल या फिर साधारण तरीके से लिख सकते हैं।
अगर सिंगिंग का शौक है तो पिक्सल 10 में मौजूद रिकॉर्डर को म्यूजिक स्टूडियो के तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर कोई भी धुन डालने पर ये रिकॉर्डर पूरा का गाना पॉप, जैसा या फिर अन्य किसी स्टाइल में तैयार कर सकता है।