Google pixel 10 launch: गूगल 20 अगस्त 2025 को Pixel 10 Series, Pixel Watch 4, और Pixel Buds 2a लॉन्च करेगा । जानिए नई सीरीज के सभी फीचर्स, कीमत, कैमरा डिटेल्स, बैटरी लाइफ और प्रीमियम डिजाइन के बारे में पूरी जानकारी।
Google Pixel 10 Series launch today: गूगल की नई सीरीज का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। कंपनी 20 अगस्त को Made By Google Event 2025 में पिक्सल 10 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। यहां पर एक साथ चार मॉडल Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold पेश किए जाएंगे। उम्मीद है कि कंपनी स्मार्टफोन के साथ ही प्रीमियम घड़ी Pixel Watch 4 और ईयरबड्स Pixel Buds 2a को भी मार्केट में उतार सकती है। यदि आप इस इवेंट को देखना चाहते हैं तो भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे गूगल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
Pixel 10 सीरीज की खासियत
- इस सीरीज के तहत चार मॉडल्स को पेश किया जाएगा।
- सीरीज के सभी फोन में Tensor G5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
- लीक रिपोर्ट के अनुसार, इसे टाइटेनियम फ्रेम और मैट ग्लास पर बनाया गया है।
- सीरीज में पहले के मुकाबले कई सारे नए कलर फोरेस्ट ब्लू, येलो, इंडिगो और डार्क ग्रे देखने को मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- iPhone vs Android: प्राइस-परफॉर्मेंस में कौन नंबर 1, किसे बनाएं च्वाइस? जानें यहां
Pixel 10 Series कैमरा डिटेल
गूगल 10 सीरीज में Pixel 9A से मिलता-जुलता कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। संभावना है कि बेस पिक्सल 10 मॉडल में 5x टेलीफोटो लेंस देखने को मिलेगा। जबकि Pixel 10 Pro और Pro XL में पिछले मॉडल जैसा कैमरा हो सकता है।
ये भी पढ़ें- क्या है Copilot AI, जिससे माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल हुआ स्मार्ट? भर सकता है आपकी स्प्रेडशीट
Pixel 10 स्पेसिफिकेशन
- 6.3 इंच की OLED स्क्रीन
- 144HZ रिफ्रेश रेट सपोर्ट
- Tensor G5 का दमदार प्रोसेसर
- 5000mAH की बड़ी बैटरी
- 50MP प्राइमरी कैमरा सेटअप
Pixel 10 की कीमत
कंपनी की तरफ से अभी तक कीमत से जुड़ी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि उम्मीद है कि Google Pixel 10 के बेस वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपए, Pixel 10 PRO, 90,999, Pixel 10 Pro XL 1,15000 और Pixel 10 PRO Fold को 1,80,000 रुपए की कीमत पर पेश किया जा सकता है।
Pixel Watch 4 की खासियत
पिक्सल वॉच 4 की बात करें तो ये बिल्कुल पुराने डिजाइन में आएगी हालांकि इसमें बिल्कुल नया क्विक चार्ज सेटअप देखने को मिलेगा। बैटरी बैकअप की बात करें तो ये मॉडल के हिसाब से अलग-अलग होगी। जहां 41mm मॉडल 30 घंटे और 45 mm मॉडल 40 घंटे बैटरी बैकअप संग आएगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें नया एक्वा 360 डिस्प्ले, स्लिम डिजाइन के साथ डुअल जीपीएस सपोर्ट मिल सकता है।
Pixel Buds 2a के फीचर्स
ये प्रोडक्ट गूगल की बिल्कुल नई ए सीरीज ईयरबड्स का हिस्सा है। जिसे एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन और स्पेशल ऑडियो सपोर्ट के साफ पेश किया जाएगा। यहां पर ANC ऑन होने पर 7 घंटे और चार्जिंग केस के साथ 20 घंटे बैटरी बैकअप मिलेगा।
