Google Pixel 10 Pro vs Pixel 9 Pro: जानें दोनों फोन्स के प्राइस, कैमरा फीचर्स, डिस्प्ले और बैटरी अपग्रेड में कितना अंतर है। खरीदने से पहले पढ़ें पूरी तुलना

Google Pixel 10 vs Pixel 9: गूगल ने ग्राहकों का इंतजार खत्म करते हुए वर्ल्डवाइड पिक्सल 10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसमें टोटल चार मॉडल Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro xl, Pixel 10 Pro Fold शामिल हैं। यदि आप भी इनमें से कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं ये सीरीज बीते साल लॉन्च हुए Pixel 9 Pro से कितनी अलग है, दोनों के प्राइस में कितना अंतर है और बैटरी-अपग्रेड के मामले में कौन आपके के लिए बेहतर रहेगा।

Pixel 10 Pro Price

गूगल ने नई सीरीज के प्रीमियम पिक्सल 10 प्रो के 16GB+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपए रखी है।

ये भी पढ़ें- Maharaja Mixer Grinder अब आधी कीमत पर, फ्लिपकार्ट दे रहा ये धांसू ऑफर

Pixel 9 Pro Price

जहां तक बात पिक्सल 9 प्रो की बात करें तो इसे भी 1,09,999 रुपए की कीमत पर पेश किया था, हालांकि अब इसके प्राइस घटकर 99,999 रुपए तक पहुंच गए हैं।

Pixel 10 Pro & Pixel 9 Pro Camera

पिक्सल 10 और पिक्सल 9 में 50MP वाइड कैमरा के साथ 48MP ऑटोफोकस अल्ट्रा वाइड कैमरा, 48MP 5X जूम टेलीफोटो लेंस देखने को मिलता है। वहीं सेल्फी कैमरा भी दोनों फोन में 42MP का है। हालांकि Google Pixel 10 में टेलीफोटो लेंस में OIS एड किया गया है।

ये भी पढ़ें- Flipkart पर छूट का तूफान, तीन साइज के कुकर Combo पर धमाकेदार ऑफर !

Pixel 10 Pro Display

  • 6.3 इंच की दमदार डिस्प्ले
  • 120HZ रिफ्रेश रेट
  • corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन
  • 33000 निट्स ब्राइटनेस

Pixel 9 Pro Display

  • 6.3 इंच स्क्रीन
  • 120HZ रिफ्रेश रेट
  • HDR सपोर्ट
  • 3000 निट्स ब्राइटनेस

Google Pixel 10 Battery

गूगल पिक्सल 10 में 5,015mAH की बढ़िया बैटरी दी गई है। इसके साथ ही परफॉर्में को स्मूद बनाने के लिए नया Tensor G5 चिप और Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Google Pixel 9 Battery

गूगल पिक्सल 9 में यूजर्स को बैटरी ने निराश किया था। यहां पर 4,700mAH बैटरी दी गई थी। वहीं प्रोसेसर Tensor G4 चिप रहा, जबकि सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिप का यूज हुआ।

दोनों में किसे खरीदना होगा बेहतर ?

कुल मिलाकर, Google ने Pixel 10 Pro की डिस्प्ले और परफॉर्मेंस में सुधार किया गया है, लेकिन फीचर्स में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। सारे फीचर्स लगभग Pixel 9 Pro जैसे ही हैं। ऐसे में बड़ी स्क्रीन चाहिए तो पिक्सल 10 और कम कीमत चाहिए तो पिक्सल 9 को चुन सकते हैं।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली की गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कुछ भी खरीदने या बेचने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।